Samachar Nama
×

Rohit Sharma की कप्तानी में बदली Team India की तकदीर, 39 साल में पहली बार हुआ ऐसा 
 

Rohit Sharma की कप्तानी में बदली Team India की तकदीर, 39 साल में पहली बार हुआ ऐसा

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आखिरी वनडे  मैच में 5 विकेट से  जीत के साथ सीरीज में 2-1 से कब्जा करने में सफल रही है।आखिरी वनडे मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया, जहां भारतीय टीम ने  जीत के साथ ही  बड़ा कारनामा कर दिया।

IND vs ENG Hardik Pandya ने गेंद और बल्ले से किया कमाल, बड़ा कारनामा कर रच दिया इतिहास
 

मैनचेस्टर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब था ।भारत ने इससे पहले इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ चार मैच खेले  थे और एक में जीत मिली थी। तब भारत ने 22 जून 1983 को जीत दर्ज की थी। अब   39साल बाद  रोहित शर्मा की कप्तानी में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत को जीत मिली ।

IND VS  ENG ऐतिहासिक जीत का टीम इंडिया ने ऐसे मनाया जश्न , विराट ने खोली शैम्पेन की बोतल, देखें Video
 

ENG vs IND 2nd ODI: ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की… मैनचेस्टर वनडे में मिली करारी हार के बाद ये क्या बोले Rohit Sharma?

इससे पहले भारत ने यहा 2019 विश्व कप का  सेमीफाइनल मैच खेला था ।मुकाबले में   तब भारत को     हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा  मैनचेस्टर के  ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड को हराने वाले  दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं, इससे पहले 22 जून  1983 को टीम इंडिया ने पहली बार इस मैदान पर इंग्लैंड को हराया था।

IND VS  ENG Rishabh Pant ने तूफानी शतक ठोक मचाया तहलका,  इस खास क्लब में मारी एंट्री
 

ENG vs IND 2nd ODI: ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की… मैनचेस्टर वनडे में मिली करारी हार के बाद ये क्या बोले Rohit Sharma?उस वक्त भारतीय टीम की कप्तानी कपिल देव के हाथों  में थी।इसके बाद भारत ने यहां  1986, 1996 और 2007 में तीन वनडे मैच खेले हैं हर बार उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा । यहां जीतना रोहित शर्मा के लिए बड़ी उपलब्धि है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच जीतकर  2014 के बाद पहली बार वनडे सीरीज जीती है ।भारत ने इससे पहले  2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीरीज जीती थी। भारत अब इंग्लैंड की धरती पर  आठ साल बाद वनडे सीरीज जीतने में सफल रही है।
“पहली ही गेंद पर हो गई गलती…” Rohit Sharma शानदार जीत के बाद भी दिखे नाखुश, धवन को लेकर कही ये बात

Share this story