Samachar Nama
×

IND VS  ENG ऐतिहासिक जीत का टीम इंडिया ने ऐसे मनाया जश्न , विराट ने खोली शैम्पेन की बोतल, देखें Video
 

00-1--1--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  टीम इंडिया आखिरी वनडे मैच में  5 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ ही   इंग्लैंड की धरती  पर वनडे सीरीज में 2-1 से  जीत दर्ज करने में सफल रही । भारत की इस जीत में ऋषभ पंत की   बल्लेबाजी और  हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन का बड़ा योगदान रहा।

IND VS  ENG Rishabh Pant ने तूफानी शतक ठोक मचाया तहलका,  इस खास क्लब में मारी एंट्री
 

ऋषभ पंत  ने नाबाद 125 रन की पारी खेली । वहीं हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में 71 रन बनाए और    4 चटकाए चटकाए।इंग्लैंड के  खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने  जश्न  भी मनाया।खासकर  ऋषभ पंत और कोहली  मस्ती के मूड में  नजर आए।  फोटो खिचवाते  वक्त सबसे पहले ऋषभ पंत ने शैम्पेन  की बोतल से अपने साथी खिलाड़ियों को नहला दिया तो वहीं विराट कोहली से भी रहा नहीं गया। विराट कोहली ने भी शैंपेन की बोतल उठाई और धवन समेत बाकी खिलाड़ियों को नहला दिया।

IND vs ENG, 3rd ODI भारत ने इंग्लैंड को आखिरी वनडे में 5 विकेट से दी मात, देखें मैच Highlights Video
 

सोशल ममीडिया पर  भारतीय खिलाड़ियों के जश्न का वीडियो वायरल हो रहा है।  रोहित शर्मा ने  इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज  जीतने के साथ  ही  बतौर कप्तान बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया ।    रोहित शर्मा भारत के ऐसे तीसरे   कप्तान बने हैं जिनके नाम    अब इंग्लैंड में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने  का कमाल दर्ज हो गया है ।

IND vs ENG मैनचेस्टर में नहीं जड़ा शतक तो शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे Virat Kohli
 

इससे पहले अजहर की कप्तानी में इंग्लैंड में भारत ने 1990 में द्विपक्षीय वननडे सीरीज जीती थी।आखिरी बार  भारतीय टीम 2014 में  महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में द्विपक्षीय  वनडे सीरीज इंग्लैंड में  जीतने में सफल रही थी।आखिरी वनडे मैच  में शानदार प्रदर्शन करने के  वाले ऋषभ पंत प्लेयर  ऑफ द मैच चुने गए हैं और हार्दिक पांड्या  प्लेयर ऑफ द सीरीज  का खिताब जीतने में सफल रहे।


 

Share this story