Samachar Nama
×

IND vs WI  कोरोना की चपेट में टीम इंडिया , सीरीज के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव

Rohit-Sharma-

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  वेस्टइंडीज के  खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम बुरी  तरह  कोरोना  वायरस की  चपेट में आ गई है ।  बता दें कि  6 फरवरी  से शुरु होने वाली  वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम में शिखर धवन,  श्रेयस अय्यर, रितुराज गायकवाड़  और नवदीप सैनी समेत स्पोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकल  आए हैं।

IND vs WI कोरोना के अटैक से बिगड़ा टीम इंडिया का खेल, पहला प्रैक्टिस सेशन हुआ रद्द  

INDIA WI ODI Series, भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा 'शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता', क्या वह अहमदाबाद में भारत के ट्रैक रिकॉर्ड में कर सकते हैं सुधार?

भारतीय टीम के कोरोना की  चपेट में  आने के बाद माना जा रहा है कि  वनडे सीरीज के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है।  बीसीसीआई   की सूत्रों को माने तो  फिलहाल    तो  सीरीज तय शेड्यूल के मुताबिक  ही  होगी ।  पर  आज या कल में टीम इंडिया में कोरोना के नए मामले  सामने आते हैं तो फिर सीरीज के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है ।

Sunil Gavaskar ने दी बड़ी वॉर्निंग,  अपने टैलेंट को बर्बाद कर रहा है ये खिलाड़ी

IND vs WI सीरीज में चयनकर्ताओं ने किया इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को नजरअंदाज, पलक झपकते ही पलट देते हैं मैच का पासा

पहला वनडे एक- दो  दिन बाद खेल जा सकता है । हम इसे लेकर लचीले हैं। बता दें कि कुछ खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने के बाद भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी नजर रखी जा रही है। बता दें कि    भारत और वेस्टइंडीज के बीच  सीरीज पर पहले  से ही कोरोना का संकट है।

U19 World Cup 2022 IND vs AUS कप्तान यश ढुल ने शतक जड़ रचा इतिहास, विराट कोहली के क्लब में हुए शामिल

India squad WI Series, इन तीन खिलाडीयों की चमकी किस्मत, वेस्टइंडिज के खिलाफ ​सीरीज में मिला मौका, क्या कर पायेंगे धमाकेदार प्रदर्शन?

वैसे भी देश में  कोरोना के मामले तेजी से निकल रहे हैं। कोरोना के खतरे को कम करने के लिए ही बीसीसीआई ने  भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले  एक ही जगह  अहमदाबाद  में कराने का फैसला लिया है। सात ही  वनडे सीरीज के मैचों  के  तहत स्टेडियम में दर्शकों के आने की अनुमित नहीं होगी।अचानक से कोरोना के  मामले आने के बाद भारतीय टीम संकट में फंस गई है।टीम इंडिया की योजनाओं को बड़ा झटका लगा है।

India squad WI Series, इन तीन खिलाडीयों की चमकी किस्मत, वेस्टइंडिज के खिलाफ ​सीरीज में मिला मौका, क्या कर पायेंगे धमाकेदार प्रदर्शन?

Share this story