Samachar Nama
×

India vs Zimbabwe सीरीज के शुरु होने से पहले जिम्बाब्वे टीम की ओर से टीम इंडिया को मिली चेतावनी
 

India vs Zimbabwe सीरीज के शुरु होने से पहले जिम्बाब्वे टीम की ओर से टीम इंडिया को मिली चेतावनी

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। भारत अब जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंच  गया है , जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाला है। जिम्बाब्वे दौरे के लिए  केएल राहुल को भारत का कप्तान बनाया गया है, वहीं   वनडे सीरीज 18  अगस्त से  शुरु होने वाली है । वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले  जिम्बाब्वे के कोच ने बड़ा बयान  देते हुए भारतीय टीम को चेतावनी दी है।

Azadi Ka Amrit Mahotsav इन भारतीय क्रिकेटर्स ने राष्ट्रीय ध्वज को बनाया प्रोफाइल फोटो

जिम्बाब्वे के कोच डेव ह्यूटन  ने  सीरीज से पहले कहा,  जिम्बाब्वे  टीम  ने हाल के समय में क्रिकेट  में प्रगति  की है और हम टी 20 विश्व कप के लिए  क्वालिफाई कर रहे हैं, जिम्बाब्वे  भारत को कड़ी चुनौती पेश करेगा। भारत हमको हल्के  में नहीं ले सकता है ।हम भारत को हरा सकते हैं।

IND vs ZIM जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुई Team India, सामने आईं खिलाड़ियों की फोटोज 

 कोच डेव ह्यूटन ने साथ ही कहा ,हमारी गेंदबाजी  और फील्डिंग मजबूत हुई है । यह  जैसी मेरे समय में थी  उतनी ही अच्छी है ।हमारे पास अच्छे बल्लेबाज  हैं जो शानदार प्रदर्शन कर रहे  हैं ,लेकिन भारत के  खिलाफ हमारा  कड़ा एग्जाम  होगा और  मैं वास्तव में अच्छी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद करूंगा। 

Ravindra Jadeja को लेकर इस दिग्गज ने दिया अजीबोगरीब बयान, जानिए क्या कुछ कहा


 जिम्बाब्वे के कोच ने  टीम के खिलाड़ी सिकंदरा रजा की फॉर्म को लेकर भी बड़ी बात कही । उन्होंने कहा , सिकंदर रजा बहुत  ही शानदरा फॉर्म में हैं,उनसे अपने  दम पर हमें  कई  मैच जिताए हैं ।रजा  जैसे खिलाड़ी टीम में होने  से बाकी प्लेयर्स को साहस मिलता है। वहीं, रेजिस चकबवा और इनोसेंट काया भी टीम में योगदान देने में माहिर प्लेयर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी इन  खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन  किया था।

Share this story