Samachar Nama
×

Ravindra Jadeja को लेकर इस दिग्गज ने दिया अजीबोगरीब बयान, जानिए क्या कुछ कहा

Ravindra Jadeja00--------1--1-11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पूर्व क्रिकेटर और  कमेंटेटर संजय मांजेकर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। संजय मांजेकर  ने एक बार फिर   रविंद्र जडेजा को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है।संजय मांजरेकर का कहना  है कि रविंद्र जडेजा को टीम  में अपनी जगह बचाने के लिए चयनकर्ताओं के सामने  ये साबित करना पड़ेगा  कि वह हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक से बेहतर खिलाड़ी हैं।

MS Dhoni बने Har Ghar Tiranga अभियान का हिस्सा, बदली अपनी प्रोफाइल फोटो
 


WTC  फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए Ravindra Jadeja  ने बहाया पसीना, देखें  VIDEO

संजय मांजरेकर  का कहना है कि रविंद्र जडेजा खुद भी यह जानते होंगे कि  टी 20 विश्व कप  2022 में उनकी जगह टीम  इंडिया में पक्की नहीं है।संजय मांजरेकर ने कहा , रविंद्र जडेजा   अगर टीम इंडिया में बतौर  बैटिंग ऑलराउंडर खेलते हैं तो  उन्हें यह साबित करना होगा कि  वह छठे या सातवें नंबर  पर दिनेश कार्तिक और हार्दिक  पांड्या से बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Team India में मौका नहीं मिलने पर इस खिलाड़ी फूटा गुस्सा, टीम मैनेजमेंट पर लगाए आरोप

Ravindra Jadeja T20 11111.jpg

संजय मांजरेकर ने आगे  कहा, अगर रविंद्र जडेजा  बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर टीम इंडिया  में खेलेंगे तो  उन्हें टीम मैनेजमेंट को यह साबित करना होगा कि वह अक्षर पटेल से बेहतर स्पिन गेंदबाज हैं।

Asia Cup 2022 भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए कौन सी टीम दर्ज करेगी जीत

विकेट लेने बाद पुष्पा स्टाइल Ravindra Jadeja का सेलिब्रेशन हुआ वायरल, देखें वीडियो

संजय  मांजरेकर ने यह भी सवाल उठाया कि   अब सवाल  यह उठता  है कि टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे या बल्लेबाज ऑलराउंडर के रूप में।बता दें कि टीम इंडिया हाल ही में एशिया कप में भाग लेने वाली है और इसके बाद वह टी 20 विश्व कप में खेलती हुई नजर आएगी।अब तक यह तय नहीं है कि कौन से खिलाड़ी टी 20 विश्व कप का हिस्सा  बनेंगे।टीम इंडिया टी 20 विश्व कप की तैयारी जल्द शुरु करने वाली है।जल्द भारतीय टीम को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।

Ravindra Jadeja t20 wc 2021

Share this story