Samachar Nama
×

T20 World Cup सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, विराट या सूर्या नहीं बल्कि पाक का ये खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा रन
 

IND vs ENG: “लैला लगा रही है ठुमके” कॉमेंट्री के दौरान Virender Sehwag ने कोहली पर किया भद्दा कमेंट, तो फैंस ने सुनाई खरी खोटी

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी भविष्यवाणी करके उस बल्लेबाज का नाम बताया है जो टी 20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाएगा।सबसे हैरानी  की बात है कि विराट कोहली ने किसी भारतीय बल्लेबाज का नहीं बल्कि पाकिस्तान के बल्लेबाज का नाम लिया है। बता दें कि क्रिकेट बज पर सहवाग से  पूछा  गया  कि कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा तो इसके जवाब  में उन्होंने कहा, पाकिस्तान के बाबर आजम।

T20 WC 2022 पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले Team India की बड़ी कमजोरियां आईं सामने 
 

Virender Sehwag जिनका नाम सुनकर 4 बातें हमेशा आती हैं ज़हन में

वह जबर्दस्त बैटिंग कर रहे हैं। उनको बैटिंग करते देखना बहुत अच्छा लगता है, ठीक उसी तरह से जैसे विराट कोहली की बैटिंग देखकर शांति मिलती है। बाबर आजम को बैटिंग करते देखना खुशी देता है। गौरतलब हो  कि पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और  मोहम्मद रिजवान मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ।

 T20 World Cup 2022 से बाहर होने के बाद  कैरेबियाई कप्तान Nicholas Pooran ने दिया  बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

 Sehwag

बाबर आजम ने पिछले कुछ समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत अपनी अलग पहचान बनाई है।टी 20 विश्व  कप से पहले  विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं । विराट  कोहली ने हाल ही में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  के तहत पहला शतक जड़ने का काम किया है।

IND VS PAKT20 WC 2022 पाकिस्तान के खिलाफ Rohit Sharma का बल्ला रहता है खामोश, ये आंकड़े बढ़ाएंगे टीम इंडिया की टेंशन 
Babar Azam001-1--111111.GIF

टी 20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के जिन खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं, उनमें  मोहम्मद रिजवान और  बाबर आजम शामिल हैं।वहीं भारत के  विराट कोहली, सूर्यकुमार  यादव  केएल  राहुल शामिल हैं।टी  20 विश्व कप में जलवा दिखाने के लिए तो कई बल्लेबाज  तैयार हैं, लेकिन टूर्नामेंट में कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा यह देखना  तो अब दिलचस्प रहने वाला है।टी 20 विश्व कप 16 अक्टूबर से शुरु हुआ और टूर्नामेंट का  फाइनल मैच 13 नवंबर को  खेला  जाएगा।

mohammad rizwan takes review without asking babar azam--11111112

Share this story