Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 विराट कोहली को पीछे छोड़ जिम्बाब्वे के इस दिग्गज ने अनोखे रिकॉर्ड पर किया कब्जा 
 

Virat 111111111111.png

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। जिम्बाब्वे ने टी20 विश्व कप 2022 में बीते दिन पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा उलटफेर कर दिया । जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को एक रन से मात देने का काम किया। इन दिनों जिम्बाब्वे के लिए दिग्गज सिकंदर रजा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं । इस स्टार ऑलराउंडर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सिकंदर रजा ने घातक गेंदबाजी की ।

ENG vs AUS T20 World cup 2022 दो सबसे ताकतवार टीमों के बीच जंग, आज किसका कटेगा सेमीफाइनल की रेस से पत्ता

t20 wc sikandar raza--1111111111111.JPG

उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए।मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। सिंकदर रजा विश्व कप में तीसरी बार इस अवॉर्ड से नवाजे गए हैं। यही नहीं एक कैलेंडर वर्ष में रजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सातवीं बार मैन ऑफ द मैच चुने  गए।

T20 World Cup 2022  जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पाकिस्तान को मिली हार तो आगबबूला हुए Shoaib Akhtar, कह दी ये बात
 

t20 wc sikandar raza--1111111111111.JPG

यह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक है।सिकंदर रजा से पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था।बता दें कि विराट कोहली साल 2016  में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छह बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने में सफल रहे थे।

 T20 World Cup 2022 पाकिस्तान पर मंडराया महासंकट, बाबर आजम की टीम का हुआ बुरा हाल  
 

t20 wc sikandar raza--1111111111111.JPG

इस सूची में तीसरे नंबर पर भारत के सूर्यकुमार यादव है । वह पांच बार टी 20 में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता जीत चुके हैं ।वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन ने 5-5 बार इस अवॉर्ड को जीता है।टी20 विश्व कप में यह अवॉर्ड  जीतने के मामले सिकंदर रजा दूसरे नंबर पर हैं, इस मामले में शेन वॉटसन चार खिताब के साथ  टॉप पर हैं।
t20 wc sikandar raza--1111111111111.JPG

Share this story