Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022  कंगारू पिचों पर मुश्किल में फंसेंगे Harshal Patel, इस दिग्गज ने बताई वजह

T20 World Cup 2022 कंगारू पिचों पर मुश्किल में फंसेंगे Harshal Patel, इस दिग्गज ने बताई वजह

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क। स्टार तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की भारतीय टीम में वापसी हो गई है । हर्षल पटेल को इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल भी किया गया है। हर्षल पटेल को टी 20 विश्व कप टीम में देखकर पूर्व क्रिकेटर    संजय मांजरेकर ने चिंता जाहिर की है । दरअसल दिग्गज संजय मांजरेकर को लगता है कि हर्षल पटेल को ऑस्ट्रेलिया की तेज  पिचों पर दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

IND vs AUS नागपुर टी 20 मैच से पहले Team India के लिए आई बुरी ख़बर, जानकर फैंस को भी लगेगा झटका
 


Harshal Patel.jpg

संजय मांजरेकर ने कहा ,  हम काफी वक्त से हर्षल को देखते आ रहे हैं , जब पिच स्लो होती है तो गेंद फंसकर आती है और ऐसे में बल्लेबाज को खेलने में  परेशानी  होती है,लेकिन पिच स्लो और उछाल भरी होती है, तो हर्षल  के लिए दिक्कत होती है ।हर्षल  पटेल वैसे तो एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं ।आईपीएल  2021 में वह दमदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम तक पहुंचे हैं ।

Ind vs Aus T20 Series खराब प्रदर्शन की वजह से बोझ बना ये खिलाड़ी, टीम इंडिया की बढ़ गई टेंशन

आईपीएल 2021 सीजन में 32 विकेट लेने के बाद हर्षल को भारतीय टीम में मौका मिला । पिछले साल  न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए हर्षल पटेल ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत  हर्षल पटेल ने 18  मैच खेलते हुए  23 विकेट लिए हैं।हर्षल  पटेल ने चोट के बाद हाल ही में भारतीय टीम में वापसी की है।

Road Safety World Series सचिन तेंदुलकर की  टक्कर होगी इस टीम से, जानिए कब और कहां देखे यह मुकाबला

उन्हें  एशिया कप  2022 के तहत  खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन अब वह  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए वापसी करने में सफल रहे।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच केतहत जरूर हर्षल पटेल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और महंगे साबित हुए। हर्षल पटेल को टी 20 विश्व कप 2022 से पहले अपनी लय  हर हाल में हासिल करनी होगी। 

harshal patel t20 11.jpg

Share this story