Samachar Nama
×

Ind vs Aus T20 Series खराब प्रदर्शन की वजह से बोझ बना ये खिलाड़ी, टीम इंडिया की बढ़ गई टेंशन

IND vs AUS 0---1--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया के लिए एक स्टार खिलाड़ी बोझ बनता जा रहा है। टीम इंडिया को  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा ।मुकाबले में स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिल्कुल फ्लॉप प्रदर्शन किया।

Road Safety World Series सचिन तेंदुलकर की  टक्कर होगी इस टीम से, जानिए कब और कहां देखे यह मुकाबला
 


IND vs AUS 0---1--1

उन्होंने 3.2 ओवर में  42 रन  खर्च किए और  एक विकेट अपने नाम किया।  मुकाबले में चहल को रन बचाने के लिए काफी संघर्ष करते हुए देखा गया है । यही नहीं खराब प्रदर्शन की वजह से कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टी 20 मैच के लिए चहल को बाहर करके आर आश्विन को मौका दे सकते हैं ।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  दूसरा टी 20 मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा। 

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने किया ऐलान, अगले साल पुराने फॉर्मेट में खेला जाएगा IPL
IND vs AUS 0---1--1

युजवेंद्र चहल वैसे तो टी 20 के एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन वह  ऑस्ट्रेलिया के  खिलाफ टी 20 सीरीज से पहले   एशिया कप में भी  प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।  टी 20 विश्व कप 2022 से पहले युजवेंद्र चहल का खराब प्रदर्शन भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाने का काम करता है।

IND vs AUS मैच का टिकट लेने उमड़ा जन सैलाब, भगदड़ मचाने से कई फैंस हुए घायल

IND vs AUS 0---1--1

टी 20 विश्व कप 2022 से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के  अलावा  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज भी खेलनी है।  युजवेंद्र चहल को  इन सीरीज के जरिए हर हाल में अपनी लय हासिल करनी होगी। अक्टूबर -नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी 20विश्व कप की  टीम में युजवेंद्र चहल को जगह दी गई है। युजवेंद्र चहल भारतीय टीम में प्रमुख स्पिनर के रूप में अपनी जगह बनाए हुए हैं।आने वाले मैचों के तहत  भी चहल के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।

IND vs AUS 0---1--1

Share this story