Samachar Nama
×

IND  VS PAK जीत के बाद भी Sunil Gavaskar ने टीम इंडिया को लगाई लताड़, दिया ये बयान
 

सचिन के बाद इस खिलाड़ी को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं Sunil Gavaskar

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के खिलाफ  टीम  इंडिया  5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करने में सफल रही। हालांकि जीत के बाद भी दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय  खिलाड़ियों को  फटकार लगाई है ।पाकिस्तान के  खिलाफ  रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली  अच्छा प्रदर्शन कर  पाए।इसके बाद  भारत के पूर्व बल्लेबाज  दिग्गज सुनील गावस्कर ने  इन्हें लताड़ लगाई है।

IND vs HK , Asia Cup 2022  हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ ऐसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI, जानिए क्या होंगे बदलाव


gavaskar controversial comment on shimron hetmyer wife1111111

सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत मिली थी  तो उन्हें क्रीज  पर टिककर बैटिंग करनी चाहिए थी ।विराट  कोहली  को कम  से कम  60-70 रन की पारी खेलनी चाहिए थी , लेकिन वह गलत शॉट खेलकर आउट हो गए।उस वक्त छक्के लगाने की कोई जरूरत नहीं थी  जो कि आप करते हुए नजर आए।

Asia Cup 2022  KL Rahul  पर मंडराया बड़ा संकट,  टीम मैनेजमेंट ले सकता है बड़ा फैसला

Sunil Gavaskar ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज जीत को बताया भारतीय क्रिकेट के महानतम प्रदर्शन में से एक

साथ ही सुनील गावस्कर ने कहा  कि केएल राहुल   ने सिर्फ एक ही गेंद का सामना किया , जिससे उन्हें  आप जज नहीं कर सकते , लेकिन रोहित शर्मा के पास  मौका  था कि वो बड़ी पारी खेले।रोहित को बस भाग्य की जरूत है। कोहली के भी बहुत  सारे कैच छूटे ।गेंद बल्ले  के अंदरुनी किनारे से लगकर फील्डर के पास चली  गई थी ।

IND VS PAK हार के बाद पाकिस्तानियों ने खोया आपा भारतीय फैंस से भिड़ें, वायरल हो रहा ये VIDEO  

IND vs HK , Asia Cup 2022-1-111

विराट  कोहली और रोहित को कुछ देर तक विकेट पर टिकना चाहिए था।पाकिस्तान के खिलाफ  भारत ने बल्लेबाजी के तुलना में गेंदबाजी में अच्छा किया । भुवी  सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और  3 विकेट हार्दिक पांड्या ने चटकाए।इसके अलावा और भी गेंदबाजों ने अपना योगदान दिया।एशिया कप के दूसरे मैच में भारत को   हॉन्ग कॉन्ग से भिड़ंना है। माना जा रहा है कि  भारतीय टीम जीत के लय कायम रखते हुए आगे बढ़ना  चाहेगी।

Asia Cup 2022 IND VS PAK Highlights=1

Share this story