IND vs HK , Asia Cup 2022 हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ ऐसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI, जानिए क्या होंगे बदलाव
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया । पहले ही मैच में पाकिस्तान को मात दी । अब 31 अगस्त को अपने दूसरे मैच के तहत हॉन्ग कॉन्ग से भिड़ंने वाली है और इस मुकाबले पर भी दुनिया भर की नजरें रहेंगी। पर सबसे बड़ा सवाल है कि रोहित शर्मा मैच में कैसी प्लेइंग इलेवन उतारेंगे।
Asia Cup 2022 KL Rahul पर मंडराया बड़ा संकट, टीम मैनेजमेंट ले सकता है बड़ा फैसला
क्या वह कुछ बदलाव टीम में कर सकते हैं?टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो ओपनिंग करने के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा उतर सकते हैं । केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके थे, इसके बावजूद उन्हें दूसरा मौका मिल सकता है।
IND VS PAK हार के बाद पाकिस्तानियों ने खोया आपा भारतीय फैंस से भिड़ें, वायरल हो रहा ये VIDEO
पाकिस्तान के खिलाफ नंबर चार पर रविंद्र जडेजा को खेलना मौका मिला था और एक बार फिर वह इसी नंबर पर खेलते नजर आ सकते हैं। सूर्यकुमार यादव की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार बड़ी पारी खेल नहीं पाए थे। विकेटकीपर की जिम्मेदारी दोबारा से दिनेश कार्तिक को मिल सकती है।पाकिस्तान के खिलाफ सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया था ।
भुवी ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके थे । अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने भी शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन आवेश खान महंगे साबित हुए थे।कप्तान रोहित शर्मा आवेश खान की जगह स्टार स्पिनर आर अश्विन को मौका दे सकते हैं। टीम इंडिया हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ कुछ अहम बदलाव कर सकती है।टीम इंडिया अब एशिया कप 2022 का खिताब जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है।
भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन --रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, दीपक हु्ड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल