Samachar Nama
×

16 साल के Sachin Tendulkar ने पाकिस्तान में बुरी तरह मचाई तबाही, एक ही ओवर मेंं जड़े 4 छक्के, देखें VIDEO
 

Sachin Tendulkar 01101-1-11111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  एशिया कप 2022 में हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज भिड़ंत देखने को  मिली है। अब तक  भारत और पाकिस्तान के  खिलाड़ी जब भी मैदान पर भिड़ें हैं तो उनके  बीच रोमांचक जंग ही देखने को मिली है। लेकिन कुछ पुराने मैच और  खिलाड़ी  अक्सर चर्चा में  आ ही जाते हैं ।

IND vs HK बतौर कप्तान Rohit Sharma रच सकते हैं इतिहास, धोनी समेत इन दिग्गजों के रिकॉर्ड करेंगे ध्वस्त
 

हम  आपको बता रहे  हैं कि  16 साल के सचिन तेंदुलकर ने कैसे पाकिस्तान में बल्ले से  तबाही मचाई थी । इन दिनों  एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें  सचिन तेंदुलकर  की विस्फोटक बल्लेबाजी  नजर आ रही है।    यह मैच तब का है जब  टी 20 प्रारूप  की लोकप्रियता इतनी ज्यादा नहीं  थी।

 Asia Cup 2022 Rishabh Pant को बाहर करना कहीं टीम इंडिया को ना पड़ जाए महंगा, जानिए आखिर क्यों 
 

साल 1989  में  एक टी 20 प्रदर्शनी मैच  भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था ।उस मुकाबले में  पाकिस्तान के महान स्पिनर स्पिनर अब्दुल कादिर के एक ही ओवर में 16 साल  के सचिन तेंदुलकर ने 28रन जड़कर  सबको चौंका दिया था।अब्दुल कादिर वह गेंदबाज थे जिनका सामना करना    बल्लेबाजों को पसंद नहीं  था लेकिन  उन्हीं की गेंदों की  सचिन  ने धुनाई की  थी।

BAN vs AFG Asia Cup 2022  बांग्लादेश की टक्कर अफगान से जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

उस वक्त  लगातार  बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच निर्धारित मैच की जगह प्रदर्शनी मैच कराने का फैसला लिया गया था ताकि दर्शक स्टेडियम से निराश होकर ना जाएं।। मुकाबले  में जब भारत को 4 ओवर में 65 रन की जरूरत थी ।मुश्ताक अहमद गेंदबाजी  करने आए। मुशातक के ओवर में सचिन ने दो  छक्के और एक चौका लगाया ।इसके बाद सचिन को उकसाने  लिए अब्दुल कादिर ने  जुबानी सहारा लिया।

उन्होंने यहां सचिन को कुछ कहकर उकसाने का काम किया।सचिन ने उनके ओवर में 4 छक्के जड़कर   पूरी दुनिया  में तहलका मचा दिया।सचिन ने उस वक्त यह जता दिया था कि वह  भले ही 16 साल के हों, लेकिन आने वाले वक्त में क्रिकेट पर राज  करेंगे।
 

Share this story