Samachar Nama
×

IND vs HK बतौर कप्तान Rohit Sharma रच सकते हैं इतिहास, धोनी समेत इन दिग्गजों के रिकॉर्ड करेंगे ध्वस्त
 

Virat Kohli ROHIT111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है ।हाल ही में एशिया कप 2022 के तहत पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को  5 विकेट से करारी मात देने का काम किया । अब टूर्नामेंट के दूसरे  मैच में भारत का सामना हॉन्ग  कॉन्ग से होगा  ।  इस मुकाबले  के तहत रोहित शर्मा  बड़ा रिकॉर्ड   बतौर कप्तान अपने नाम कर सकते हैं

 Asia Cup 2022 Rishabh Pant को बाहर करना कहीं टीम इंडिया को ना पड़ जाए महंगा, जानिए आखिर क्यों 
 


Virat Kohli ROHIT11111111

और महेंद्र सिंह  धोनी को  भी पीछे छोड़ सकते हैं। बता दें कि हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुवाई में ही भारतीय टीम ने साल 2018 में एशिया  कप की ट्रॉफी  अपने नाम की थी ।  तब भारत ने लगातार 5 मैच जीते थे ।  इस बार एशिया कप के पहले ही मैच में भारत धमाकेदार जीत दर्ज करने में  तो सफल रही  ही है।

BAN vs AFG Asia Cup T20 Live Streaming जानिए कब-कहां और किस चैनल पर मैच का देख पाएंगे लाइव प्रसारण

Virat Kohli ROHIT11111111

अब दूसरे मैच  के तहत   हॉन्ग कॉन्ग जैसी कमजोर टीम  को भी मात दे सकती है। टीम  इंडिया  अगर एशिया कप में जीत दर्ज कर लेती है तो  रोहित शर्मा एशिया कप में   लगातार 7 मैच जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे। गौरतलब हो कि महेंद्र सिंह धोनी  की कप्तानी में टीम  इंडिया ने एशिया कप में लगातार 6 मैच जीते हैं ।

BAN vs AFG Asia Cup 2022  बांग्लादेश की टक्कर अफगान से जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

Virat Kohli ROHIT11111111

पाकिस्तान के कप्तान मोईन खान ने भी  6 मैच जीते हैं । हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ  मैच जीतते ही  रोहित शर्मा इन दोनों ही दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे ।भारत ने  महेंद्र सिंह धोनी   की कप्तानी में साल  2010 और  साल 2016 में एशिया कप का खिताब  अपने नाम किया था। टीम इंडिया इसवक्त जैसी फॉर्म में चल रही है, वह लगातार जीत दर्ज कर सकती है।टीम इंडिया तो एशिया कप में खिताब जीतने की बड़ी दावेदार है।

BAN vs AFG Asia Cup 2022  बांग्लादेश की भिड़ंत अफगानिस्तान से, जानिए पिच और मौसम का हाल
 

Rohit Sharma रचेंगे इतिहास

Share this story