Samachar Nama
×

Shubman Gill ने एक ओवर में मारे 4,0,4,4,6,6, इस कीवी गेंदबाज की जमकर की धुनाई

IND VS NZ shubman gill  lockie ferguson11111111111

क्रिकेट न्यूज़ ड़ेस्क। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। गिल ने 87 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली । इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के लगाए। शुभमन गिल ने कीवी टीम के एक गेंदबाज की जमकर धुनाई की ।

Suryakumar Yadav ने छोटी सी पारी में बना डाला ये बड़ा खास रिकॉर्ड,  Hardik Pandya को पछाड़ा


IND VS NZ shubman gill  lockie ferguson11111111111

 

शुभमन गिल ने मैच के आठवें ओवर में 22 रन ठोक डाले । न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंदों को गिल ने जमकर बाउंड्री  पार पहुंचाया।आठवें ओवर में गिल ने एक छक्के और चार -चौकों की मदद से 22 रन ठोक डाले । शुभमन गिल ने लॉकी फर्ग्यसून के ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा । दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना।

Shubman Gill ने चौथा वनडे शतक जड़कर रचा इतिहास, कई बड़े रिकॉर्ड्स पर किया कब्जा

IND VS NZ shubman gill  lockie ferguson11111111111

इसके बाद की चार गेंदों पर गिल ने रन कूटे । पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल  अपर कट से छक्का  लगाया। शुभमन गिल विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए  33 गेंदों में अर्धशतक जडा , इसके बाद शतक जड़ने कारनामा किया।आखिरी वनडे मैच की बात करें तो भारत ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा के शतकों के दम पर 450 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाए।  

Rohit Sharma ने वनडे क्रिकेट में बनाया ये महारिकॉर्ड, सचिन-विराट और धोनी नहीं कर पाए कभी ऐसा 

IND VS NZ shubman gill  lockie ferguson11111111111

शुभमन गिल के अलावा रोहित शर्मा ने दमदार शतक जड़ा । रोहित  शर्मा ने 85 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों में  3 चौके  और इतने छक्के की मदद से 54 रनों  की पारी खेली। गौरतलब हो कि शुभमन गिल लगातार शानदार  प्रदर्शन कर रहे हैं । उन्होने  न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज  पहले मैच में दोहरा शतक जड़कर तहलका मचाया था।

IND VS NZ shubman gill  lockie ferguson11111111111

 

 

null



 

Share this story