Samachar Nama
×

Shubman Gill ने चौथा वनडे शतक जड़कर रचा इतिहास, कई बड़े रिकॉर्ड्स पर किया कब्जा

shubman gill-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत के युवा स्टार शुभमन गिल लगातार धमाकेदार प्रदर्शन करने काम कर रहे हैं । न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भी गिल के बल्ले से जमकर रन निकले हैं। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शुभमन गिल ने आखिरी वनडे मैच के तहत 78 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्के की मदद से 112 रनों की पारी खेली ।शुभमन गिल ने अपनी इस पारी को खेलने के साथ ही कई रिकॉर्ड्स बना डाले हैं।

Rohit Sharma ने वनडे क्रिकेट में बनाया ये महारिकॉर्ड, सचिन-विराट और धोनी नहीं कर पाए कभी ऐसा 
 

shubman gill-1

शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 200 रन की साझेदारी की ।शुभमन गिल ने वनडे का अपना चौथा शतक जड़ा । गिल इस शतक के साथ ही सबसे कम मैच में  4 शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं । शुभमन गिल का यह 21 वां मैच रहा है।

IND VS NZ 3rd ODI Live: रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़े शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 386 रनों का लक्ष्य
 

shubman gill-1

बता दें कि गिल से पहले यह रिकॉर्ड धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम था, उन्होंने 24 वीं वनडे पारी में चौथा शतक ठोका था।यही नहीं शुभमन गिल ने इस शतक के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनने का विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की । यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम है।

IND VS NZ 3rd ODI Live: रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़े शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 386 रनों का लक्ष्य
 

shubman gill-1

बता दें कि बाबर आजम  ने 2016 में  विंडीज  के खिलाफ तीन मैचों 360 रन बनाए थे , शुभमन गिल ने कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों में ही 360 रन ठोक दिए हैं।बता दें कि आखिरी वनडे मैच के तहत  शुभमन गिल  के शतक के दम पर ही भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाने का काम किया। गिल के अलावा रोहित  शर्मा ने 85 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के की दम पर 101 रनों की पारी खेली।
shubman gill-1

Share this story