Samachar Nama
×

Shubman Gil रचेंगे इतिहास, तीसरे वनडे में तोड़ेंगे दिग्गजों के रिकॉर्ड्स

Shubman Gill --1-11111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल घातक फॉर्म में चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ही गिल के बल्ले से दोहरा शतक निकला है।सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 208  रनों की पारी खेलकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचाई थी।इसके बाद दूसरे वनडे मैच के तहत शुभमन गिल ने नाबाद 40 रनों की पारी का योगदान दिया।

PAK दिग्गज ने दी Team India को सलाह, प्लेइंग XI में इस घातक खिलाड़ी को करो शामिल
 


Shubman Gill -0-1-1-1-1-2244488111.GIF

 टीम इंडिया मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में खेलने वाली है । शुभमन गिल का जलवा आखिरी वनडे मैच के तहत देखने को मिल सकता है। यही नहीं शुभमन गिल धांसू प्रदर्शन करते हुए तीसरे वनडे मैच में इतिहास रच सकते हैं।

IND VS NZ: इंदौर में खेला जाएगा आखिरी वनडे, जानिए अब तक कैसा रहा है टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड

shubman gill century

यही नहीं शुभमन गिल के निशाने पर दिग्गजों के रिकॉर्ड रहने वाले हैं।हरभजन सिंह और  दिनेश मोंगिंया को वनडे में रनों के मामले में पीछे छोड़ने के लिए शुभमन गिल को 89 रनों की दरकार है।माना जा रहा है कि तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल आसानी से खिलाड़ियों को पछाड़ सकते हैं।बता दें कि हरभजन सिंह 234  वनडे मैचों की 126 पारियों में 1213 रन बनाए थे ।

 

 IND vs NZ: होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा वनडे, जानिए कैसा रहने वाला पिच और मौसम का हाल

Shubman Gill -0-1-1-1-1-2244488111.GIF

 

इस तरह उनसे आगे निकलने के लिए उन्हें 72 रन की जरूरत है । दिनेश मोंगिंया से आगे निकलने के लिए  भी गिल को  89 रनों की जरूरत है ।मोंगिंया  के नाम वनडे में 1230 रन दर्ज हैं।अगर शुभमन गिल की बात की जाए  तो वह वनडे में अब तक 1142 रन बना चुके हैं।शुभमन गिल ने वनडे के तहत एक हजार रन तेजी से बनाए हैं और इस मामले में उन्होंने दिग्गजों को पीछे छोड़ने का काम किया।

Shubman Gill-11134441111

Share this story