Samachar Nama
×

PAK दिग्गज ने दी Team India को सलाह, प्लेइंग XI में इस घातक खिलाड़ी को करो शामिल
 

IND

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 जनवरी को भारतीय टीम तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेलने वाली है।इस मुकाबले से पहले एक पाकिस्तानी दिग्गज ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह दी है। पाकिस्तान के दिग्गज ने टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन में एक घातक गेंदबाज को शामिल करने की सलाह दी है।  

IND VS NZ: इंदौर में खेला जाएगा आखिरी वनडे, जानिए अब तक कैसा रहा है टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड
 

दूसरे टी20 में Umran Malik को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिला मौका, वसीम जाफर ने बताया इसका बड़ा कारण

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने एक स्टार खिलाड़ी को भारतीय  प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग उठाई  है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच  इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है।अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कामरान अकमल ने कहा कि टीम इंडिया की बॉलिंग को  शायद बैटिंग कंडीशंस में  मुश्किल का सामना करने पड़े ।

IND vs NZ: तीसरे और आखिरी वनडे में कप्तान Rohit Sharma करेंगे बडे़े बदलाव, ऐसा होगा प्लेइंग XI
 

T20 या ODI में से कौन सा फॉर्मेट Umran Malik ज्यादा खेलें? बन जाएगा करियर पूर्व भारतीय दिग्गज की सलाह से

  खासकर टॉप टीमों के गेंदबाजों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।इसलिए जरूरी है कि प्लेइंग इलेवन में वो उमरान मलिक को लेकर आए।उमरान काफी बेहतर होते जा रहे हैं और जब जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी तो टीम इंडिया की गेंदबाजी मजबूत नजर आएगी।
 IND vs NZ: होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा वनडे, जानिए कैसा रहने वाला पिच और मौसम का हाल

umran malik ODI-111umran malik ODI-111

गौरतलब हो कि  उमरान मलिक की गिनती घातक गेंदबाजों में होती है । वह  भारत की ओर से वनडे  में सबसे तेज  गेंद फेंकने का रिकॉर्ड रखते हैं, उन्होंने अपने छोटे करियर  में  प्रभावित किया है।आपको बता दें कि उमरान मलिक ने भारत के लिए   7 वनडे मैचों में 12  विकेट हासिल किए हैं । वहीं  6 टी 20  मैचों में 9  विकेट ले चुके हैं।उमरान मलिक लाइन लेंथ अच्छी है और वह बल्लेबाजों के लिए परेशानी बनते हैं।

Rahul Dravid on Umran Malik: क्या उमरान मालिक को मिलेगा अफ्रीका के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में मौका? आया बड़ा अपडेट!

Share this story