Samachar Nama
×

Shoaib Akhtar Birthday पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से जुड़े दिलचस्प रिकॉर्ड्स जानिए यहां 

Shoaib Akhtar Birthday पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से जुड़े दिलचस्प रिकॉर्ड्स जानिए यहां

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रावलपिंडी एक्सप्रेस  के  नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज  शोएब अख्तर  अपना  47 वां जन्मदिन मना रहे हैं।शोएब  अख्तर    घातक गेंदबाजी के लिए जाने गए ।उन्होंने करियर  के दौरान  दो बार 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से   गेंदबाजी की  । शोएब  अख्तर    की गेंदबाजी में इतनी गति रही की बल्लेबाज   भी उनसे खौफ खाते  थे।

Independence Day 2022 15 अगस्त को Virat Kohli की कप्तानी में Team India ने  दर्ज की थी ऐतिहासिक

Shoaib Akhtar feels that Pakistani Citizens are not taking coronavirus seriously

पाकिस्तान के इस दिग्गज  ने अपने करियर में 163 वनडे मैच खेले और इस दौरान 247 विकेट चटकाए। शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट मैचों में 178  विकेट लिए  हैं ।वे 15 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं जिसमें 19 विकेट  ले चुके हैं । शोएब अख्तर  अंतर्राष्ट्रीय  करियर शानदार रहा और उन्होंने भारत  को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

India vs Zimbabwe सीरीज के शुरु होने से पहले जिम्बाब्वे टीम की ओर से टीम इंडिया को मिली चेतावनी

Shoaib Akhtar उर्फ़ Rawalpindi Express करने जा रहे हैं मैदान में वापसी, India के खिलाफ होगा पहला मैच

शोएब अख्तर अपने खेल के साथ-साथ कई बार  विवादों की वजह से भी  चर्चा में  रहे ।  उन्होंने 1997 में टेस्ट  और  1998 में वनडे डेब्यू किया।इसके बाद वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ खींचतानी की वजह से चर्चा में रहे ।

Azadi Ka Amrit Mahotsav इन भारतीय क्रिकेटर्स ने राष्ट्रीय ध्वज को बनाया प्रोफाइल फोटो
 

Shoaib Akhtar

इतना ही नहीं अख्तर  पर एक बार ड्रग्स रखने का भी आरोप लगा। साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ  के साथ झगड़े को लेकर शोएब अख्तर  भी विवादों में  रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास  ले चुके  शोएब अख्तर  सोशल मीडिया पर    काफी सक्रीय रहते हैं और  अपनी  बेबाक  राय के लिए जाने जाते हैं । शोएब अख्तर ने हाल ही में अपने घुटनों का  ऑपरेशन कराया है।शोएब अख्तर ने  अस्पताल से   वीडियो  भी शेयर किया था। शोएब अख्तर  ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि  भारत में भी काफी फैंस हैं।

Shoaib Akhtar feels that Pakistani Citizens are not taking coronavirus seriously

Share this story