Samachar Nama
×

Shikhar Dhawan ने खेली 99 गेंद में 97 रन की पारी, तोड़ दिया ये बड़ा  रिकॉर्ड

Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे  मैच  के तहत कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। शिखर धवन ने अपना जलवा  तो दिखाया लेकिन वह दुर्भाग्यवश शतक से चूक गए। शिखर धवन ने  99 गेंद  पर 97 रन की पारी  खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और तीन छक्के लगाए।

IND vs WI  वनडे सीरीज के बीच कैरेबियाई टीम का धाकड़ खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटव
 


Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

शिखर धवन ने  53 गेंदों  में 8 चौके  और एक छक्के की  मदद से  वनडे करियर का  36 वां अर्धशतक लगाया, उन्होंने यह अर्धशतक 152 मैच की 150 वीं पारी में जड़ा । साथ ही शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक  उम्र में  अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

IND VS WI Ravindra Jadeja के बाहर होने से Shreyas Iyer की लगी लॉटरी

Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

आपको बता दें कि शिखर धवन ने  बतौर कप्तान  36 साल 229 दिन की उम्र  में बतौर कप्तान   अर्धशतक जड़कर मोहम्मद अजहरुद्दीन का  रिकॉर्ड तोड़ दिया । अजहर ने  36 साल 120 दिन की  उम्र में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए   पचासा जड़ा था। इस मामले में तीसरे पायदान पर सुनील गावस्कर हैं।

Shikhar Dhawan ने अपनी कप्तानी की तुलना MS Dhoni से की, जानिए क्या कुछ कहा

 “बस अब निपट गया इसका काम”, इंग्लैंड दौरे पर Shikhar Dhawan हुए पूरी तरह फ्लॉप, तो सोशल मीडिया पर जमकर हुई बेइज्जती

गावस्कर ने    भारत की कप्तानी करते हुए  35 साल 125 दिन में अर्धशतक जड़ा था ।चौथे नंबर पर  महेंद्र सिंह  धोनी हैं जिन्होंने   35 साल 108 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट में अर्धशतक जड़ा था।  शिखर धवन ने अपनी  शानदार पारी खेलने के साथ ही आलोचकों को करार जवाब दिया है।शिखर धवन   ने हाल ही मे जब इंग्लैंड दौरे पर अपना जलवा नहीं दिखाया था तो वह आलोचनाओं का सामना कर रहे थे।शिखर धवन ने दमदार पारी खेलकर दिखा दिया है कि वह क्यों वह एक शानदार  खिलाड़ी हैं।

IND vs WI, अंतिम वनडे में Shikhar Dhawan की प्लेइंग 11 में वापसी पक्की, वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी Rohit Sharma एंड टीम

Share this story