Samachar Nama
×

Shikhar Dhawan ने अपनी कप्तानी की तुलना MS Dhoni से की, जानिए क्या कुछ कहा

Shikhar Dhawan

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  वेस्टइंडीज दौरे  पर  वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन  को ही भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। यह दूसरा मौका है जब शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी कर   रहे हैं।  बता दें कि  शिखर धवन  शुक्रवार को विंडीज  के   खिलाफ  शुरु हुई वनडे सीरीज  से सातवें  खिलाड़ी बन गए हैं जो कप्तानी कर रहे ।पिछले दो दशकों  में कई बार अंतर्राष्ट्रीय टीमों को एक साल के भीतर   कप्तानी में बदलाव करने पड़े हैं ।

Shubman Gill की शानदार बल्लेबाजी देख खुश हुए फैंस ने ट्विटर पर दिया ये रिएक्सन
 


Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

भारत ने भी  ऐसा ही किया है।वेस्टइंडीज के खिलाफ  पहले   मैच में टॉस के दौरान शिखर धवन से   पूर्व वेस्टइंडीज बल्लेबाज   डैरेन गंगा  ने उनकी कप्तानी के स्टाइल के बारे में  पूछा तो इसके जवाब देते  हुए   धवन को खुद को कूल कप्तान  बताया ।

SL VS PAK पाकिस्तान को  लगा बड़ा झटका, जानिए क्यों Shaheen Afridi  दूसरे टेस्ट सेे हुए बाहर

Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

बता दें कि  महेंद्र सिंह  धोनी को कैप्टन कूल  कहा जाता है।उनकी कप्तानी  में  भारत  आईसीसी  की तीन बड़ी ट्रॉफी जीती थी ।महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया  के सर्वश्रेष्ठ   कप्तानों  में की जाती  है। धोनी की कप्तानी का स्टाइल काफी कूल रहा  है।

Asia Cup 2022 का थीम सॉग का हुआ जारी, आप भी देख लीजिए ये VIDEO

Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

महेंद्र सिंह धोनी के पथ पर ही शिखर धवन भी चल रहे  हैं। बता दें कि विंडीज के खिलाफ  वनडे सीरीज से   रोहित शर्मा सहित 6 खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।बता दें कि विंडीज के खिलाफ  वनडे सीरीज से   रोहित शर्मा सहित 6 खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।टीम इंडिया के लिए विंडीज दौरे के सीरीज  अहम माना जा रही है । शिखर धवन को इस दौरे पर  बतौर बल्लेबाज भी अपना जलवा दिखाना होगा।देखने वाली बात रहती है कि धवन क्या कुछ कमाल करते हैं।

Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

Share this story