Samachar Nama
×

Sahid Afridi ने अचानक पाकिस्तान सुपर लीग को कहा अलविदा, सामने आई बड़ी वजह

Shahid Afridi PSL

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। लगातार पीठ दर्द की समस्या के चलते    पाकिस्तान के  ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा कहने का फैसला किया है ।  41 साल के अफरीदी  ने  पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन  में केवल खेल प्रेमियों के लिए हिस्सा लिया था। शाहिद अफरीदी ने कहा ,मैं अच्छी तरह से टूर्नामेंट खत्म करना  चाहता था ।

IPL 2022 Auction चोटिल Jofra Archer पर आखिर क्‍यों मुंबई इंडियंस ने खर्च कर दिए 8 करोड़ रुपए
 


Shahid Afridi

मुझे पिछले 15 -16 वर्षों से पीठ की समस्या है  और मैं इसके साथ ही खेल रहा था, लेकिन अब यह इतनी बढ़ गई है  कि इससे मेरे ग्रोइन , घुटने पर असर पड़ा है  और यह  दर्द मेरे पैर तक पहुंच रहा है। बता दें कि  अफरीदी  मौजूदा पीएसएल सीजन में  दर्द में दिखे।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन के बाद जानिए कौन सी टीम ने खरीदा किस खिलाड़ी को, पूरी लिस्ट यहां

Shahid Afridi

उन्होंने अपनी टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए तीन मैचों में 3 विकेट लिए । हालांकि संन्यास के बाद भी अफरीदी ने टी 10 लीग में खेलने की इच्छा व्यक्त की । उन्होंने कहा कि , मैंने इससे उबरने की कोशिश की लेकिन अब मैं इस दर्द को  और सहन नहीं कर सकता। कहते हैं कि जब आपका स्वास्थय  अच्छा होता है तो  आपको सब अच्छा लगता है ।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में सचिन के बेटे Arjun Tendulkar की खुल गई किस्मत, इस टीम ने खरीदा 

IPL को लेकर पाकिस्तान के Shahid Afridi  ने दिया विवादित बयान, जानिए क्या कुछ कहा

मैं अपनी फिटनेस के लिए रिहैबिलिटेशन करवाऊंगा।आगे काफी क्रिकेट बचा है।उम्मीद करता हूं कि खेल प्रेमियों के सामने फिर लौटूंगा।बता दें कि शाहिद अफरीदी को की चोट काफी पुरानी है जो अब उन्हें लगातार परेशान कर रही है।शाहिद अफरीदी का पाकिस्तान सुपर लीग में नजर ना आना फैंस के लिए बड़ा झटका है।वैसे भी शाहिद अफरीदी   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से तो संन्यास ले चुके हैं, बस वह  विभिन्न टी 20 लीगों में ही नजर आते हैं।

प्लेयर की बदतमीजी पर भड़के Shahid Afridi- ‘बेटा जब तुम पैदा हुए थे, मैंने…’


 

Share this story