Samachar Nama
×

SL vs NZ T20 WC कीवी बल्लेबाज ने मचाया तहलका, 61 गेंदों पर जड़ा तूफानी शतक, बड़ा रिकॉर्ड बना डाला 
 

glenn-phillips--444441111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20विश्व कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी शतक जड़कर तहलका दिया है । मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम ने एक समय में 15 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड 7 विकेट पर 167 रन बना सकी ।

Ind vs SA T20 world cup 2022 दक्षिण अफ्रीका ने खेला माइंड गेम, भारतीय खेमे में मच जाएगी खलबली 

glenn-phillips--444441111111111111

श्रीलंकाई टीम ने ग्लेन फिलिप्स को जीवानदान भी दिया, कीवी बल्लेबाज ने भी इसका पूरा फायदा उठाया। ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से उनके करियर का यह दूसरा शतक आया है। कीवी बल्लेबाज ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2020 में शतक बनाया था । फिलिप्स ने टी 20 विश्व कप 2022 में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो ने हाल ही में शतक जड़ा है।

Ind vs SA T20 World Cup 2022 क्या KL Rahul की जगह Rishabh Pant करेंगे ओपन, बल्लेबाजी कोच ने दिया ये जवाब 

glenn-phillips--444441111111111111

श्रीलंका के खिलाफ ग्लेन फिलिप्स ने 61 गेंदों में शतक पूरा किया। कीवी बल्लेबाज ने 64 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 104 रन की शतकीय पारी खेली ।  ग्लेन फिलिप्स  टी 20 विश्व कप में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के  दूसरे नंबर बल्लेबाज बने हैं ।

Virat Kohli की जबरदस्त फॉर्म पर इस पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, जानिए  क्या कहा 

glenn-phillips--444441111111111111

उनसे पहले कीवी  दिग्गज ब्रैंडन मैक्कुलम ने यह कारनामा किया था।ग्लेन फिलिप्स ने  न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल वक्त में यह  पारी खेली और जिसके लिए उनकी तारीफ की जा रही है । न्यूजीलैंड की टीम  एक छोटे स्कोर पर ही मैच में सिमट जाती, अगर  ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से यह सैंकड़ा नहीं निकलता तो ।

glenn-phillips--444441111111111111

Share this story