Samachar Nama
×

Rohit Sharma का बुरा हाल, Team India के लिए बने बोझ, 503 दिन पहले लगाया था शतक

rohit sharma

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के लिए युवा स्टार खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन करके तहलका मचा रहे हैं। वहीं हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए बोझ बन रहे हैं।रोहित शर्मा का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए टेंशन बना हुआ है। पिछले कुछ समय से लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम हिटमैन हो रहे हैं। रोहित शर्मा के बल्ले से लंबे वक्त से कोई शतक नहीं आया है ।

Virat Kohli न्यूजीलैंड सीरीज के बीच टीम से होंगे बाहर, Ravi Shastri के बयान से मची खलबली 
 

IND vs NZ ODI: Rohit Sharma ने न्यूजीलैंड सीरीज के पहले मैच में MS Dhoni को छोड़ा पीछे, भारत में खेलते हुए लगाए सबसे ज्यादा छक्के

उन्होंने पिछला अंतर्राष्ट्रीय शतक 503 दिन पहले लगाया था। रोहित शर्मा ने अपना आखिरी शतक 4 सितंबर 2021 को इग्लैंड के खिलाफ जड़ा था। बता दें कि यह एक टेस्ट मैच था।इसके बाद से रोहित शर्मा 51 मैच खेल चुके हैं ,लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है।इन मैचों  में उन्होंने 31.33 की औसत से 104 रन बनाए हैं।इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 11 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

NZ के खिलाफ दूसरे ODI से पहले Team India को लगा झटका, ICC ने लिया ये एक्शन 
 

rohit sharma hand catch by pak 111111111111.PNG

इन दिनों भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है।पहले मैच के तहत तो रोहित कुछ कमाल नहीं कर सके ,लेकिन दूसरे वनडे मैच में उनके पास शतक का सूखा खत्म करने का मौका रहेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार 21 जनवरी को रायपुर में दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा।

क्या NZ  के खिलाफ दूसरे ODI के लिए Umran Malik की होगी वापसी, ये खिलाड़ी बन रहा राह में रोड़ा
 

rohit sharma hand catch by pak 111111111111.PNG

वैसे आपको बता दें कि रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अभी तक 45 टेस्ट , 239 वनडे और 138  टी 20 मैच खेले हैं।टेस्ट में रोहित शर्मा के नाम  46.13  की औसत से   3137 रन दर्ज हैं , जिसमें  उन्होंने  8 शतकीय पारी खेली हैं ।वनडे में रोहित शर्मा  ने 48.63 की औसत और  29 शतक की मदद से 9630 रन बनाए हैं। टी 20 में रोहित शर्मा 4 शतक के  साथ 31.32 की औसत से 3853 रन बना चुके हैं।
ROHIT

Share this story