क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम 21 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने वाली है।इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल वनडे सीरीज के पहले मैच के तहत भारत ने 12 रनों से जीत दर्ज तो की थी लेकिन मुकाबले में भारतीय टीम से बड़ी गलती भी हुई थी। गलती की वजह से ही आईसीसी ने बड़ा एक्शन लेते हुए टीम इंडिया को सजा दी है।
क्या NZ के खिलाफ दूसरे ODI के लिए Umran Malik की होगी वापसी, ये खिलाड़ी बन रहा राह में रोड़ा
पहले वनडे मैच में धीमी ओवर गति को लेकर भारतीय टीम पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच के तहत हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने -सामने हुई थीं। मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने भारत को अपने लक्ष्य से तीन ओवर कम करार दिया । खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थक कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार जो न्यूनतम ओवर रेट अपराधों से संबंधित है ।
IND vs NZ: दूसरे वनडे के लिए बदलाव होना तय, ऐसा होगा Team India का प्लेइंग XI
प्रत्येक ओवर पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है , जब उनकी टीम निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है।अपराध के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दोषी ठहराया गया और उन्होंने अपनी गलती भी मान ली है ।ऐसे में औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं रही। मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन, तीसरे अंपायर के एन अनंतपद्मनाभन और चौथे अंपायर जयरामन मदनगोपाल ने ये आरोप लगाए थे।
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, IND VS PAK के मैच को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने
मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8विकेट पर 349 रन बनाए थे।भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने 208 रन की पारी खेली थी। वहीं इसके जवाब में न्यूजीलैंड 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।कीवी टीम के लिए माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 140 रन की पारी खेली थी।