Samachar Nama
×

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Rishabh Pant ने छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, हासिल की ये उपलब्धि

Rishabh Pant 0---1--1-1-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ  एजबेस्टन टेस्ट मैच  की पहली पारी में बल्ले से जलवा दिखाते हुए  111 गेंदों में  20 चौके और 4 छक्के की मदद से 146 रन की पारी खेली । स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत  ने अपनी इस पारी के दौरान छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड  भी अपने नाम किया। ऋषभ पंत  अपनी  इस पारी के दौरान  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  छक्कों का शतक पूरा करने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए।

IND vs ENG 5th TEST DAY 1 HIGHLIGHTS ऋषभ पंत के शतक के दम भारत ने पहले दिन बनाए 7 विकेट खोकर 338,  देखें Video

Rishabh Pant 0---1--1-1-

ऋषभ पंत ने  ये उपलब्धि 270 दिन में करियर का  103 वां अंतर्राष्ट्रीय मैच  खेलते हुए हासिल की ।एजबेस्टन टेस्ट से पहले ऋषभ पंत ने  30 टेस्ट में 44 छक्के जड़े थे ।उन्होंने 24 वनडे  में  24  और 48 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 31 छक्के जड़े थे। शुक्रवार को    ऋषभ पंत ने जैक लीच की गेंद को सीधे बाउंड्री के पार पहुंचाते हुए छक्कों का शतक पूरा कर लिया।

IND VS ENG Rishabh Pant ने जड़ा धमाकेदार शतक,  धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ा

Rishabh Pant 0---1--1-1-

एजबेस्टन टेस्ट में ऋषभ पंत को  टीम इंडिया की खराब शुरुआत के बाद 23 वें  की तीसरी गेंद पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा । भारतीय टीम ने  तब तक 64 के स्कोर  पर3 विकेट गंवा दिए थे  और मुश्किल में नजर आ रही  थी।

IND VS ENG  के टेस्ट मैच के बीच MS Dhoni को फैंस ने किया याद, सोशल मीडिया पर PHOTO हुई वायरल

Rishabh Pant 0---1--1-1-

ऐसे मुश्किल वक्त में ऋषभ पंत ने खेलते हुए 51 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद शानदार प्रदर्शन जारी  रखते हुए शतक पूरा किया।ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए  रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर अहम साझेदारी भी की। पहले दिन का खेल खत्म  होने तक भारतीय टीम ने  7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए थे।टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा  83 रन बनाकर क्रीज पर थे।

Rishabh Pant 0---1--1-1-

Share this story