Samachar Nama
×

Ravindra Jadeja के इस 'रॉकेट थ्रो' ने लूटी महफिल, जमकर वायरल हो रहा ये VIDEO

Ravindra Jadeja throw video, India vs Hong Kong111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा  मैदान पर अपनी शानदार  फील्डिंग के लिए  जाने जाते हैं। कहा जाता है कि रविंद्र जडेजा  के हाथों में गेंदों हो तो रन नहीं भागना चाहिए। अगर  खिलाडी़ ऐसी गलती  करता है तो  उसका रनआउट होना तय होता है। वैसे इन सब बातों के  बीच आपको  बता दें कि एशिया कप 2022 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा की  रॉकेट थ्रो  का नजारा देखने को मिला ।

क्या Suryakumar Yadav एक ओवर में जड़ने वाले थे 6 छक्के, जानिए विराट ने पूछा सवाल तो मिला ये जवाब
 


Ravindra Jadeja throw video, India vs Hong Kong111111

मुकाबले में भारत  ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों के दम पर  2 विकेट खोते हुए 192 रन बनाने का काम किया।वहीं इसके जवाब में उतरी हॉन्गकॉन्ग की टीम शुरुआत अच्छी हुई थी ।उसने पावरप्ले में एक  विकेट खोकर 51 रन बना लिए थे।

Asia Cup 2022 Ravindra Jadeja के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

Ravindra Jadeja throw video, India vs Hong Kong111111

पावररप्ले खत्म होने वाला ही था तब  पावरप्ले  की अंतिम गेंद पर हांगकांग के कप्तान निजाकत खान का एक शॉट बैकवर्ड प्वाइंट दिशा में गया , जहां शानदार भारतीय ऑलराउंडर रविंद्रज जडेजा तैनात थे ।

Asia Cup 2022 SL vs BAN श्रीलंका -बांग्लादेश के बीच करो या मरो की जंग, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI 

Ravindra Jadeja throw video, India vs Hong Kong111111

निजाकत खान ने  रन लेने के लिए कुछ ही कदम आगे बढ़ाए थे लेकिन जब उन्होने जडेजा के हाथों  में गेंद देखी तो क्रीज  की ओर  वापस लौटने लगे ।वैसे तो निजाकत क्रीज के बाद  करीब थे और वह पहुंच सकते थे , लेकिन  रविंद्र जडेजा  की फुर्ती और सटीक थ्रो  के आगे वो टिक नहीं सके रविंद्र जडेजा ने गेंद हाथ में लेकर  सटीक निशाना लगाया और  निजाकत  रन आउट हो गए।बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब रविंद्र जडेजा की शानदार फील्डिंग का नजारा देखने को मिला है।इससे पहले भी जडेजा कई बार ऐसा कर चुके  हैं।

Ravindra Jadeja throw video, India vs Hong Kong111111


 

Share this story