Samachar Nama
×

Asia Cup 2022 Ravindra Jadeja के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

Asia Cup 2022 Ravindra Jadeja के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

क्रिकेटन्यूज़  डेस्क।।   भारत के स्टार घातक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बीते दिन  एशिया कप में इतिहास रच दिया। रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट के  इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। ऑलराउंडर ने एशिया कप 2022 संस्करण में  दुबई में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि  अपने नाम की ।रविंद्र जडेजा ने  हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए  15 रन देकर एक विकेट लिया।

Asia Cup 2022 SL vs BAN श्रीलंका -बांग्लादेश के बीच करो या मरो की जंग, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI 

Ravindra Jadeja T20 11111.jpg

उन्होंने बाबर हयात को पवेलियन की राह दिखाई। आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा  काफी अनुभवी खिला़ड़ी हैं  ।उन्होने 2010  से 2022 तक आयोजित एशिया कप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और वह 23 विकेट ले चुके हैं ।  यही नहीं रविंद्र जडेजा ने  22 विकेट लेने वाले  पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को पीछे छोड़ने का काम किया है।

बतौर कप्तान Rohit Sharma ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, Virat Kohli का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Ravindra Jadeja T20 11111.jpg

एशिया कप में  रविंद्र जडेजा का अब तक दमदार प्रदर्शन ही रहा है। उन्होंने अपने पहले एशिया कप में  साल 2010 में  4 विकेट लिए ।उसके बाद 2012 एशिया  कप मे एक  और 2014 के संस्करण में 7 विकेट लिए। वहीं 2016  में 3  विकेट उन्होंने चटकाए।इसके बाद  2018  एशिया कप में वे सात विकेट लेने में सफल हुए थे।

Asia Cup में Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास, छक्के लगाने के मामले में किया ये कारनामा 

Ravindra Jadeja --1-111.PNG

मौजूदा एशिया कप में उनका ये पहला विकेट है।एशिया कप 2018 में  रविंद्र  जडेजा  ने सबसे बेतहरीन  प्रदर्शन करके दिखाया  था ।उन्होने चार मैचों    22.28  की औसत और 4.45 की इकोनॉमी रेट से  सात विकेट लिए हैं। टूर्नामेंट में उनका   सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी  आंकड़ा 29 रन देकर  4 विकेट लेना रहा था।एशिया कप में  रविंद्र जडेजा  ने कई यादगार प्रदर्शन अब तक करके दिखाए हैं।मौजूदा टूर्नामेंट में वह  बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Ravindra Jadeja --1-111.PNG

Share this story