Samachar Nama
×

Ranji Trophy 2022 शतक ठोककर इस भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, ब्रैडमैन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

Ranji Trophy 2022 sarfaraz khan1111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। स्टार बल्लेबाज  सफराज खान का रणजी ट्रॉफी में    शानदार प्रदर्शन जारी है। सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2022 के  दूसरे क्वार्टर  फाइनल में उत्तराखंड  के खिलाफ शतक ठोक दिया है । सरफराज ने  140 गेंदों पर11 चौके और दो छक्के की  मदद से  अपनी सेंचुरी पूरी की ।  यही नही  वह इस सीजन  रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज बन गए हैं।

IND VS SA इस स्टार भारतीय खिलाड़ी पर लटकी तलवार, हार हाल में खुद को करना होगा साबित
 


   सरफराज   खान अब तक 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं । सरफराज  खान का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह सांतवां शतक है । वह 153 रन की पारी खेलने के  बाद  आउट हुए।  सरफराज ने अपनी शतकीय पारी के दौरान  205 गेंदों में 14 चौके और  4 छक्के लगाए।

IND VS SA T20 सीरीज में Team India को खलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी की कमी, जानिए क्यों

पिछले पांच पारियों में उनका औसत  156  का रहा है और वह  624 रन बना चुके हैं। सरफराज  खान के प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो    उन्होंने पिछली 13 पारियो में छह शतक जमाए हैं और इनमें एक तिहरा शतक ,  3 दोहरे शतक , पांच बार   150 से ज्यादा  स्कोर और 3 अर्धशतक शामिल हैं।

SL vs AUS ऑस्ट्रेलिया के बाद श्रीलंका ने भी पहले टी 20 मैच के लिए किया टीम का ऐलान

 सरफराज खान के  प्रथम श्रेणी   क्रिकेट में   दो हजार रन पूरे हो गए हैं ।   सरफराज ने  80 से ज्यादा की औसत से ये रन बनाए हैं। डॉन ब्रैडमैन  के बाद  दूसरा बेस्ट औसत है ।  ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन  ब्रैडमैन ने  95.14 की  औसत से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए थे।रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान का शानदार प्रदर्शन देखते हुए फैंस ने  उन्हें भारतीय  टेस्ट टीम में  मौका देने की मांग कर डाली है।

Ranji Trophy 2022 sarfaraz khan11111111111111

Share this story