Samachar Nama
×

IPL 2022 RR VS RCB क्वालिफायर 2 मैच में भी गरजा Rajat Patidar का बल्ला, ठोकी फिफ्टी

IPL 2022 RR VS RCB क्वालिफायर 2 मैच में भी गरजा Rajat Patidar का बल्ला, ठोकी फिफ्टी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज  रजत पाटीदार का बल्ला  एलिमिनेटर मैच के बाद दूसरे क्वालिफायर मैच में  भी जमकर गरजा रहा है। आईपीएल 2022 के  दूसरे क्वालिफायर मैच के  तहत  आरसीबी और   राजस्थान  रॉयल्स के बीच  भिड़ंत हो रही है। मुकाबले में   राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।पहले खेलते हुए  आरसीबी की शुरुआत खराब रही थी ।

IPL 2022 2nd Qualifier, RR vs RCB बड़े मुकाबले में फ्लॉप हुए Virat Kohli, फैंस की उम्मीदों को लगा झटका
 


हालांकि मुश्किल वक्त में एक बार फिर रजत पाटीदार ने अपना जलावा दिखाते हुए। 42 गेंदों में         4 चौके और तीन छक्के की मदद से  58रन की  पारी खेली। रजत पाटीदार ने इससे पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। आरसीबी को   14 रनों से जीत दिलाने में  बड़ी भूमिका निभाई थी। रजत पाटीदार  आरसीबी के लिए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए थे क्योंकि उन्हें मेगा  ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था ।

Dinesh Karthik के बयान से बवाल, विराट को छोड़ पाक के इस बल्लेबाज को बताया सबसे बेस्ट

IPL 2022: एलिमिनेटर मुकाबले में शतक जड़ रातो-रात स्टार बने आरसीबी के Rajat Patidar, रजत के घर मई में गूंजने वाली थी शहनाई

रजत पाटीदार  ने  अपनी बल्लेबाजी से साबित कर दिया है कि वह  एक अहम खिलाड़ी हैं ।आईपीएल के इस सीजन के तहत पाटीदार  को भले कम मैचों में खेलने का मौका मिला  हो,लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।आईपीएल 2022 सीजन के तहत  रजत पाटीदार ने 55.50 की औसत  और 152.50 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं।

Breaking IPL 2022 2nd Qualifier, RR vs RCB Live   मैच में हुआ टॉस, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Rajat 111111111

इस दौरान एक शतक और  2 अर्धशतक भी  उनके बल्ले से निकले हैं।मौजूदासीजन में रजत पाटीदार ने  27 चौके और 18 छक्के लगाए हैं।रजत पाटीदार ने   अब तक टीम इंडिया के लिए  कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा करके यहां तक पहुंचे हैं। हालांकि आईपीएल   में शानदार प्रदर्शन के बाद रजत पाटीदार को भारतीय टीम में भी मौका मिल सकता है। 

Rajat 111111111

Share this story