Samachar Nama
×

IPL 2022 2nd Qualifier, RR vs RCB बड़े मुकाबले में फ्लॉप हुए Virat Kohli, फैंस की उम्मीदों को लगा झटका

IPL 2022: फॉर्म में लौटते ही Virat Kohli ने दी हार्दिक पाण्ड्या को दे दी धमकी, मुंह छुपाते नजर आए GT के कप्तान, देखें VIDEO

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालिफायर मैच राजस्थान रॉयल्स और  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच  खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत विराट कोहली अपना   जलवा नहीं दिखा सके और फ्लॉप हो  गए। विराट कोहली ने क्रीज पर महज 8 गेंदों का सामना किया, वह एक छक्के की मदद से  7 रन बनाकर आउट हो गए।मुकाबले में आरसीबी ने टॉस   हारकर पहले बल्लेबाजी की  है।

Dinesh Karthik के बयान से बवाल, विराट को छोड़ पाक के इस बल्लेबाज को बताया सबसे बेस्ट
 


IPL 2022: “वो बहुत ही इमोशनल आदमी है”, मैच विनिंग पारी के बाद Virat Kohli के लिए कप्तान फाफ ने कही ये बडी बात

बैंगलोर के लिए  पारी की शुरुआत  विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी की जोड़ी ने की और टीम को शुरुआत में कुल 9 रन के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा। विराट कोहली  प्रसिद्ध कृ्ष्णा की  गेंद  संजू सैमसन को  विकेट के पीछे कैच दे बैठे।

Breaking IPL 2022 2nd Qualifier, RR vs RCB Live   मैच में हुआ टॉस, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2022: “वो बहुत ही इमोशनल आदमी है”, मैच विनिंग पारी के बाद Virat Kohli के लिए कप्तान फाफ ने कही ये बडी बात

विराट कोहली  ने  प्रसिद्ध कृष्णा का सामना अब तक 7 बार किया है और उन्होंने अपना विकेट  दूसरी बार   गंवाया है। विराट कोहली ने  मौजूदा सीजन के तहत  अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष किया है ।विराट कोहली ने  इस सीजन के तहत कुल  16 मैचों में 341 रन बनाए हैं।

Breaking IPL 2022 2nd Qualifier, RR vs RCB Live राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

IPL 2022 GT vs RCB Virat kOHLI--11

इस दौरान विराट कोहली का औसत  36.20 और स्ट्राइक रेट 129.15 का रहा है।वराट कोहली ने  इस सीजन दो अर्धशतक लगाए  हैं।हालांकि  विराट कोहली आईपीएल के बड़े बल्लेबाज हैं और इस लीग में उनका ओवरऑल रिकॉर्ड  शानदार है।विराट  कोहली ने कुल   223 मैच  खेले हैं जिनमें 36.20 की औसत और 129.15 के स्ट्राइकरेट से 6624 रन बनाए हैं।विराट कोहली ने इस सीजन के तहत  5 शतक और  44 अर्धशतक लगाए हैं।

virat----11--1111.JPG




 

Share this story