Samachar Nama
×

Prithvi Shaw ने 379 रन की पारी खेलकर रचा इतिहास, टीम इंडिया में आने के लिए भी ठोका दावा 

Prithvi Shaw0-1-1-1-111----1---11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया से  बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने का काम कर रहे हैं। अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़कर तहलका मचा दिया। पृथ्वी शॉ ने मुंबई की ओर से खेलते हुए असम के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। मुकाबले में असम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि गलत साबित हुआ।

PAK VS NZ 2nd ODI Live:  न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI
 


Prithvi Shaw0-1-1-1-111----1---11

मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने 383 गेंदों का सामना करते हुए 379 रनों की पारी खेली, इस दौरान 49 चौके और 4 छक्के उन्होने जड़े।पृथ्वी शॉ जैसी बल्लेबाजी कर रहे थे,उसे देखकर यही लग रहा था कि वह अपने 400 रन पूरे कर सकते हैं।पृथ्वी शॉ ने 379 रन बनाकर रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचा है।

Rahul Dravid Birthday:  50 साल के हुए राहुल द्रविड़, बर्थडे पर जानिए कैसे बने भारतीय क्रिकेट की 'दीवार'

Prithvi Shaw0-1-1-1-111----1---11

साथ ही उन्होंने दिग्गजों को पीछ छोड़ दिया।पृथ्वी शॉ ने संजय मांजरेकर को पीछे छोड़ दिया है,जिन्होंने 377 रन बनाए थे।वैसे रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड  बीबी निंबलकर के नाम दर्ज है।उन्होंने 1948  में कठियावाड़ के खिलाफ ये तूफानी पारी खेलीथी। पृथ्वी शॉ ने दिग्गज सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा को भी पीछे छोड़ा है। गावस्कर का रणजी ट्रॉफी  में सर्वाधिक स्कोर 340 है ।

शतक जड़ने के बाद Virat Kohli ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कुछ कहा

Prithvi Shaw0-1-1-1-111----1---11

वहीं पुजारा ने साल 2012 में कर्नाटक के खिलाफ 352 रन बनाए थे। पृथ्वी शॉ ने अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही भारतीय टीम में आना के लिए भी दावा ठोक दिया है।अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनेवाली टेस्ट सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है। बता दें कि पृथ्वी शॉ एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, घरेलू क्रिकेट में खतरनाक फॉर्म के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। 

Prithvi Shaw0-1-1-1-111----1---11

Share this story