Samachar Nama
×

Rahul Dravid Birthday:  50 साल के हुए राहुल द्रविड़, बर्थडे पर जानिए कैसे बने भारतीय क्रिकेट की 'दीवार'

Rahul Dravid-1-1-1-1164411111111

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ अपना जन्मदिन मना रहे हैं।राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को हुआ था। राहुल द्रविड़ 'द वॉल' और 'मिस्टर भरोसेमंद' के नाम भी जाने जाते हैं, वह अपने  शांत स्वभाव को लेकर भी प्रसिद्ध रहे।

शतक जड़ने के बाद Virat Kohli ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कुछ कहा
 

Rahul Dravid-1-1-1-1164411111111

राहुल द्रविड़ ने 17 साल की उम्र में कर्नाटक के लिए घरेलू  क्रिकेट में खेलना शुरु किया था, कुछ दिनों के भीतर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया था।पूर्व कप्तान द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिए साल 1996 में अपना टेस्ट डेब्यू किया ।इस मुकाबले से पहले सौरव गांगुली ने भी डेब्यू  किया था।

 SA20 लीग में बेबी एबी ने बल्ले से मचाई तबाही, VIDEO देखें कैसे की छक्के-चौकों की बरसात
 

Rahul Dravid-1-1-1-1164411111111

 राहुल द्रविड़ ऐसे बल्लेबाज रहे कि जब वह क्रीज पर एक बार टिक जाते थे तो विरोधी टीम के लिए  मुसीबत बन जाते थे।इस कारण ही राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की दीवार कहा गया है। राहुल द्रविड़ को लेकर स्टीव वॉ ने कहा था कि पहले 15 मिनट में द्रविड़ को आउट करने की कोशिश करो अगर ऐसा नहीं होता है, तो बाकी के 10 प्लेयर्स को आउट करो।

भारत दौरे के लिए AUS ने  किया Test टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में किया शामिल
 

Rahul Dravid-1-1-1-1164411111111

द्रविड़ से दुनिया भर की टीमों ने खौफ खाया है।राहुल द्रविड़ का अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो वह शानदार रहा।उन्होंने 164 टेस्ट मैचों की 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए। टेस्ट में 36 शतक और  63 अर्धशतक जड़े । वहीं 344 वनडे मैचों की 318 पारियों में 39.17 की औसत से 10889 रन बनाए।इस दौरान 12 शतक और 83 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले । राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट में  एक और वनडे में  4 विकेट भी दर्ज हैं।उन्होंने टीम इंडिया के लिए कप्तानी भी की और विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका भी निभाई।
Rahul Dravid-1-1-1-1164411111111


 

null


 

Share this story