Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 में पाक कप्तान Babar Azam की दिखी नाकामी, आंकड़े देख चौंक जाएंगे

Asia Cup 2022 Final SL vs PAK Babar azam-1-0--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी 20 विश्व कप 2022 में बल्ले से बुरी तरह नाकाम  रहे । गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में बाबर आजम से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह बल्ले से फिर फ्लॉप साबित हुए।बाबर आजम ने 15 गेंदों 6 रन की पारी खेली । हालांकि बाबर आजम के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 20 ओवर  9 विकेट पर 185 रन बनाने में सफल रही ।

PAK VS SA Live T20 WC 2022  पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 186 रनों का बड़ा लक्ष्य
 

PAK vs ENG  Baber Azam ---11111111.PNG

पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने अहमद अर्धशतकीय पारी खेली। शादाब खान ने 22 गेंदों में  52 रनों की पारी खेली। वहीं इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंदों 51 रनों की पारी योगदान दिया। टी 20 विश्व कप में जहां पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टूर्नामेंट संघर्ष कर रही है ।

babar azam--111111111111.JPG

वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए ही देखा जा रहा है । बाबर आजम टूर्नामेंट के अब तक खेले सभी मैचों  के तहत बल्ले से फ्लॉप साबित हुए हैं। टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम कहीं ना कहीं  बोझ बनते हुए  नजर आए हैं।

T20 World Cup 2022  बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भी टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह में है रोड़ा, जानें समीकरण
 

babar azam--111111111111.JPG

टी 20 विश्वकप 2022 में बाबर आजम  के सभी मैचों के प्रदर्शन पर गौर करें तो भारत के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल सके । वहीं  जिम्बाब्वे  के खिलाफ वह 4  रन की पारी खेल पाए।इसके बाद नीजरलैंड के खिलाफ वह  4 रन बना सके और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह नाकाम रहे हैं।

PAK VS SA Live T20 WC 2022  पाकिस्तान ने  जीता टॉस , देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

babar azam--111111111111.JPG

Share this story