PAK vs ENG जानिए क्यों पाकिस्तानी जर्नलिस्ट पर भड़क गए नसीम शाह ,सामने आया VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों पर हावी नजर आए ।इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट मैच की पहली पारी में 657 रन बनाने का काम किया। इंग्लैंड की टीम इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सवालों के घेरे में रहा है और पिच को लेकर सवाल खड़े हुए हैं।
छाती में दर्द के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती, Ricky Ponting ने खुद भयानक आपबीती का खुद किया खुलासा
इन सब बातों के बीच पाकिस्तान के एक पत्रकार ने मैच के दूसरे दिन नसीम शाह से पिच के बारे में पूछा तो वह नाराज हो गए। टेस्ट मैच में पाकिस्तान के काफी गेंदबाजों ने रन खर्च किए हैं।
Marnus Labuschagne ने फिर किया कमाल, गावस्कर और लारा जैसे दिग्गजों के खास क्लब में मारी एंट्री
नसीम शाह ने 24 ओवर में 140 रन खर्च किए।पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल पूछते हुए नसीम शाह से कहा कि करीब 40 साल पहले फैसलाबाद में ऐसी ही पिच थी तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस बॉलिंग करते वक्त कहा था जब मैं मर जाऊं तो मुझे इस विकेट पर दफन किया जाए।तो क्या आप समझते हैं कि यह कुछ ऐसी विकेट है ?
Suryakumar Yadav का मुरीद हुआ अब ये दिग्गज, जमकर बांधे तारीफों के पुल
नसीम शाह ने पत्रकार को बीच में रोकते हुए कहा, सर, क्या आप भी मुझे मारने के चक्कर में हैं ? आप क्यों चाहते हैं कि मैं अभी मर जाऊं? पत्रकार ने कहा , नसीम शाह आप मेरी बात सुनें ।आप मेरी सलवार कमीज पर न जाएं कि मैं नया आया हूं मैं तब से स्पोर्ट्स कवर रहा हूं जब आप पैदा भी नहीं हुए थे।टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ने का काम किया।
Naseem Shah 😅#PAKvENG pic.twitter.com/qbd4wuSMuB
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) December 2, 2022