Samachar Nama
×

 छाती में दर्द के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती, Ricky Ponting ने खुद भयानक आपबीती का खुद किया खुलासा  
 

Ponting ने कहा, ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप जीतने में सक्षम 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान दिग्गज रिकी पोंटिंग की अचानक तबियत खराब हो गई थी।आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा ।इस मैच दौरान रिकी पोंटिंग चैनल 7 के लिए कमेंट्री कर रहे थे।वैसे अब रिकी पोंटिंग की तबियत ठीक हो चुकी है।उन्होंने खुद पर हुई भयानक आपबीती का खुलासा किया है।

Marnus Labuschagne ने फिर किया कमाल, गावस्कर और लारा जैसे दिग्गजों के खास क्लब में मारी एंट्री

AUS vs WI: Ricky Ponting को LIVE कॉमेंट्री के दौरान पड़ा दिल का दौरा, आनन-फानन में कराया अस्पताल में भर्ती

रिकी पोंटिंग ने मैच के चौथे दिन शनिवार को चैनल सेवन से कहा, मैंने कल कई लोगों को डरा दिया था और स्वंय मेरे लिए बहुत डरावना था। मैं तीसरे दिन के खेल के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठा था, तब मुझे छाती में तेज दर्द महसूस हुआ।मैंने इससे उबरने का प्रयास किया , लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। रिकी पोंटिंग ने कहा कि,  उन्होंने अस्पताल में कुछ समय बिताया और उच्छी नींद ली।

Suryakumar Yadav का मुरीद हुआ अब ये दिग्गज, जमकर बांधे तारीफों के पुल 

AUS vs WI: Ricky Ponting को LIVE कॉमेंट्री के दौरान पड़ा दिल का दौरा, आनन-फानन में कराया अस्पताल में भर्ती

शेन वॉर्न और रोडनी मार्श के दिल का दौरा पड़ने से निधन होने के कारण उन्होंने इस दर्द को गंभीरता से लिया। बता दें कि कंगारू  दिग्गज शेन वॉर्न का  हार्ट अटैक से निधन हो गया था तो पोंटिंगको भी गहरा सदमा उस वक्त लगा था। रिकी पोंटिंग ने कहा ,विशेषकर तब जबकि पिछले 12 से 18 महीनों के दौरान हमारे साथ के कुछ लोगों के साथ जो कुछ घटनाएं घटी उसे देखते हुए मेरे लिए कल का दिन अच्छी सीख देने वाला रहा।

IND vs BAN पहले वनडे मैच में क्या बारिश डालेगी ख़लल, ताजा मौसम रिपोर्ट आई सामने

Ricky Ponting

 रिकी पोंटिंग की तबियत खराब होने से फैंस भी टेंशन में आ गए थे, हालांकि अब उन्हें राहत मिली है। रिकी पोंटिंग की  उम्र फिलहाल 47 वर्ष हैं।उन्होंने  ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी योगदान दिया। कंगारू टीम  को दो बार विश्व कप पोंटिंग ने दिलाया।  यही नहीं रिकी पोंटिंग का शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है।

AUS vs IND: भारत से करारी हार के बाद सदमे Ricky Ponting, अब दिया ये बयान

Share this story