Samachar Nama
×

PAK vs ENG  इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ने रचा इतिहास, तोड़ डाला Ben Stokes का बड़ा रिकॉर्ड
 

pak vs eng0-1-144441111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तहत इंग्लैंड के 23 साल के हैरी ब्रूक ने अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटी है। पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में जारी पहले टेस्ट मैच के तहत हैरी ब्रूक ने 80 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़कर इतिहास रच दिया है।

IND VS BAN  सामने आई बहुत बुरी ख़बर, वनडे सीरीज से बाहर हुआ कप्तान  
 

pak vs eng0-1-144441111pak vs eng0-1-144441111

वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं । हैरी ब्रूक ने बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हैरी ब्रूक ने दो महीने पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और वह अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

संन्यास वापस ले सकते हैं Ben stokes, वनडे विश्व कप खेलने को लेकर मिले संकेत
 

pak vs eng0-1-144441111

उन्होंने अपने दूसरे टेस्ट मैच में ही शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियां ली हैं।  मुकाबले में जो रूट के आउट होने के बाद वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे । ब्रूक ने 52 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।इसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अगली 28 गेंदों में 50 रन जोड़कर करियर का पहला शतक ठोक दिया। यही नहीं उन्होंने अपनी इस पारी में पाकिस्तान के एक गेंदबाज की जमकर ख़बर ली ।

PAK VS ENG इंग्लैंड ने पाकिस्तान को घर में घुसकर कूटा, टेस्ट मैच के पहले ही दिन ही बना डाले 500 से ज्यादा रन 
 

pak vs eng0-1-144441111

उन्होंने शकील के एक ओवर में 6 चौके लगाकर 24 रन भी बटोरे।मुकाबले की बात करें तो टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 506 रन बनाने का काम किया। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक के अलावा जैक क्रॉले ने 111 गेंदों में 122 रन , बेन डकेटने  110 गेंदों में 107 और ओली पोप ने 104 गेंदों में 108 रन बनाए। वहीं बेन स्टोक्स ने 15 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए और जो रूट ने भी  31गेंदों में 23  रन बनाए।
pak vs eng0-1-144441111

Share this story