Samachar Nama
×

संन्यास वापस ले सकते हैं Ben stokes, वनडे विश्व कप खेलने को लेकर मिले संकेत

Deepti Sharma के 'Mankading' विवाद पर Ben Stokes ने  प्रतिक्रिया , फैंस से पूछा सवाल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बेन स्टोक्स ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन वह इस प्रारूप के तहत वापसी कर सकते हैं । हाल ही  में बेन स्टोक्स के बयान से संकेत मिल रहे हैं कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास वापस ले सकते हैं । बेन स्टोक्स ने अगले साल होने वाले वाले वनडे विश्व कप को लेकर बयान दिया है,  जिससे लगता है कि उन्होंने  संन्यास वापस लेने का दरवाजा खोल रखा है।

PAK VS ENG इंग्लैंड ने पाकिस्तान को घर में घुसकर कूटा, टेस्ट मैच के पहले ही दिन ही बना डाले 500 से ज्यादा रन 

Ben Stokes ODI-1-111111111111111

अगले साल यानि 2023 में भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है । बेन स्टोक्स का मानना है कि यह उन चीजों में से एक है। विश्व कप में जाना और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक अद्भुत चीज है । बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, मैं इस वक्त से उसके( विश्व कप) बारे में नहीं सोच रहा हूं । मेरा फोकस पाकिस्तान -इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर है ।

 Eng के बल्लेबाज ने Pak गेंदबाज की जमकर ली ख़बर, 6 की 6 गेंद को भेजा बाउंड्री पार, देखें VIDEO

ben-stokes_-11.jpeg

उनकी माने तो टी 20 विश्व कप की सफलता के बाद क्रिकेट निदेशक रॉब की ने 50 ओवर के विश्व कप में वापसी के लिए उनसे संपर्क किया था।बेन स्टोक्स इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां वह टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत इंग्लैंड की अगुवाई कर रहे हैं।

 वनडे में Suryakumar Yadav कैसे कर सकते हैं दमदार प्रदर्शन, इस दिग्गज ने दी बड़ी सलाह
 

Ben stokes

बेन स्टोक्स स्टोक्स ने वर्कलोड की वजह से संन्यास लिया था। लेकिन बेन स्टोक्स वनडे के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।गौरतलब हो कि बेन स्टोक्स ने 2019 का वनडे विश्व कप इंग्लैंड को दिलाने में  बड़ी भूमिका निभाई थी । बेन स्टोक्स ने दमदार पारी खेलकर इंग्लैंड को चैंपियन बनाया था। हाल ही में टी 20 विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने इँग्लैंड को चैंपियन बनाया। बेन स्टोक्स बड़े टूर्नामेंट के ही खिलाड़ी हैं।

Ben Stokes--1-1

Share this story