Samachar Nama
×

 वनडे में Suryakumar Yadav कैसे कर सकते हैं दमदार प्रदर्शन, इस दिग्गज ने दी बड़ी सलाह

SuryaKumar Yadav ind vs wi

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सूर्यकुमार यादव टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत तो अपना जलवा दिखा रहे हैं, लेकिन वनडे के तहत वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं । न्यूजीलैंड दौरे पर ही वनडे सीरीज के तहत सूर्यकुमार यादव बल्ले से जलवा नहीं दिखा सके । इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को बड़ी सलाह दी  कि वह कैसे वनडे क्रिकेट के तहत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं ?  

IND VS BAN बांग्लादेश दौरे पर Virat Kohli मचा सकते हैं धमाल, जड़ेंगे अंतर्राष्ट्रीय करियर का 72 वां शतक
 


Ind vs Eng: “सारी रात ये मेरे दिमाग में चलता रहेगा” शतक ठोकने के बाद भी Suryakumar Yadav को है इस बात की टेंशन

रवि शास्त्री का मानना है कि वनडे में टी 20 मैचों से अधिक समय रहता है, ऐसे में सूर्यकुमार यादव इस प्रारूप में  और वक्त ले सकते हैं ।रवि शास्त्री ने कहा,  यह किसी के  साथ भी हो सकता है। पर सूर्यकुमार यादव को यह सीखना चाहिए की टी20  प्रारूप  के तुलना में वनडे ढाई गुणा बड़ा होता है ।

Aakash Chopra ने दिया बड़ा बयान, बताया उस खिलाड़ी का नाम जो Team India से होने वाला है बाहर

SuryaKumar Yadav ind vs wi

यहां पर उन्हें बहुत ज्यादा गेंद  खेलने को मिलेगी। वह वनडे में तोड़ा ज्यादा इंतजार कर सकते हैं। वह पारी के अंत में आकर विस्फोटक बैटिंग करते हैं। वनडे में 30-30 रन तक पहुंचने के लिए  उसके पास पर्याप्त  समय और गेंद मिलेगी। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि, सूर्यकुमार यादव के केस में उनको खुद को थोड़ा समय देने की जरूरत  है ।

Sanju Samson की अनदेखी पर भड़का ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, BCCI पर साधा निशाना 

surya kumar yadav shadab khan mohammad rizwan sledging00-01-1-11

परिस्थितियों को भी देकना होता है ।कई बार आप भले ही अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हो आपको परिस्थित की स्पेक्ट करते हुए बल्लेबाजी करनी होती है।इसके अलावा  भी रवि शास्त्री कई बातें कहते नजर आए। न्यूजीलैंड दौरे के बाद  सूर्यकुमार यादव  बांग्लादेश दौरे पर होने वाली वनडे  सीरीज  का हिस्सा नहीं होंगे।

ICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिलICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिल

Share this story