Samachar Nama
×

PAK vs ENG बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने किया बड़ा कारनामा, T20I में पहली दफा हुआ ऐसा 
 

PAK vs ENG Babar Azam and Mohammad1111111211

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी पाकिस्तान के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करने के लिए जानी  है। इंग्लैंड के खिलाफ बीत दिन दूसरे टी 20 मैच में इस जोड़ी ने धमाल मचा दिया। बाबर आजम और  मोहम्मद रिजवान के तूफानी प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से जीत मिली ।

PAK vs ENG  Baber Azam ने तूफानी शतक जड़कर तोड़ डाला Virat Kohli का एक और बड़ा रिकॉर्ड
 


PAK vs ENG Babar Azam and Mohammad1111111211

इस मुकाबले के तहत  ही बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने कुछ ऐसा कर दिया जो  कि टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  इससे पहले कभी नहीं हुआ है ।दोनों ने मिलकर  19.3 ओवर में 203 रन बनाए। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी सलामी जोड़ी ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी  निभाई है।

49 साल के Sachin Tendulkar ने की तूफानी बल्लेबाजी, अंग्रेज गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, देखें VIDEO  

PAK vs ENG Babar Azam and Mohammad1111111211

मुकाबले में इंग्लैंड ने  20 ओवर में  पांच विकेट पर 199 रन बनाए थे, इसके जवाब में पाकिस्तान ने तीन गेंद शेष रहते हुए बिना विकेट  गंवाए लक्ष्य हासिल किया। बाबर आजम  110  और मोहम्मद रिजवान नाबाद 88 रन बनाकर लौटे । लक्ष्य  का पीछा  करेत हुए  सबसे बड़ी टी20 अंतर्राष्ट्रीय सलामी साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड  पहले भी इन दोनों बल्लेबाजों  के नाम था ।  

INDL vs ENGL Match Highlights सचिन, युवराज और पठान ने खेली शानदार पारियां, इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड को 40 रनों से दी करारी मात

PAK vs ENG Babar Azam and Mohammad1111111211PAK vs ENG Babar Azam and Mohammad1111111211

गौरतलब हो कि 2021  में सेंचुरियन   में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाबर  आजम और मोहम्मद रिजवान ने 197 रनों का साझेदारी  निभाई थी।  बाबर -रिजवान  कीइकलौती ऐसी जोड़ी है जिसने लक्ष्य कापीछा करते हुए चार    1500 से ज्यादा  की ओपनिंग साझेदारी की है।  पाकिस्तान के लिए   बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी महत्वपूर्ण मानी  जाती है  और एक बार फिर यह साबित हुआ है।

PAK vs ENG Babar Azam and Mohammad1111111211

Share this story