Samachar Nama
×

PAK vs ENG  Baber Azam ने तूफानी शतक जड़कर तोड़ डाला Virat Kohli का एक और बड़ा रिकॉर्ड
 

PAK vs ENG  Baber Azam ---111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के कप्तान  बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में तूफानी शतक जड़कर तहलका मचाया। बाबर आजम की पारी के दम पर  पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली, साथ ही  बाबर  आजम ने रिकॉर्ड्स  की झड़ी भी लगा दी।  बाबर आजम ने अपनी शानदार पारी के दम पर  विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया है, हालांकि वह क्रिस गेल को पीछे छोड़ने से चूक  गए।

49 साल के Sachin Tendulkar ने की तूफानी बल्लेबाजी, अंग्रेज गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, देखें VIDEO  

PAK vs ENG  Baber Azam ---11111111.PNG

कराची में खेले गए दूसरे टी 20  मैच में  बाबर आजम ने 66 गेंदों में 11 चौकों की मदद से  110  रनों की नाबाद पारी  खेली। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में उनका यह दूसरा शतक है ।अपनी इस पारी के दम पर ही बाबर आजम ने  टी 20 में अपने  8000 रन परे किए हैं ।बाबर आजम ने यह कारनामा 218 पारियों में करके विराट कोहली को पछाड़ा है ।

INDL vs ENGL Match Highlights सचिन, युवराज और पठान ने खेली शानदार पारियां, इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड को 40 रनों से दी करारी मात

PAK vs ENG  Baber Azam ---11111111.PNG

विराट कोहली ने टी 20 क्रिकेट में  आठ हजार रन पूरे करने के लिए 243 पारियां ली थीं । सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने 213 पारियों में आठ हजार टी 20  रन बनाए थे।बता दें कि टी 20 क्रिकेट में यह दूसरा मौका है जब  पाकिस्तान ने  विपक्षी टीम को  10 विकेट से जीत मिली ।

PAK vs ENG 2nd T20 Highlights  बाबर और रिजवान ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से धोया 

PAK vs ENG  Baber Azam ---11111111.PNG

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को मिली  धमाकेदार  जीत के हीरो बाबर आजम के साथ-साथ  मोहम्मद रिजवान भी रहे, जिन्होने 51 गेंदों में   5 चौकों और  4 छक्कों की मदद से 88 रनों की पारी खेली । पाकिस्तान की टीम दूसरा टी 20 मैच जीतकर सीरीज में  1-1 की बराबरी करने में सफल रही।बाबर  आजम की अगुवाई वाली टीम को सीरीज के पहले मैच  में हार मिली थी।

PAK vs ENG  Baber Azam ---11111111.PNG

Share this story