Samachar Nama
×

Babar Azam की क्लास के आगे दुनिया का कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं टिकता, इस दिग्गज ने किया दावा
 

Asia Cup 2022 Final SL vs PAK Babar azam-1-0--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बाबर आजम अक्सर अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अब तक विराट कोहली के कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े हैं । यही नहीं  बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से होती रहती है ।पाकिस्तान के दिग्गज विराट कोहली से बेहतर तक बाबर आजम को बताने लगे हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया है कि बाबर आजम की जो क्लास है उसमें उनके आगे कोई नहीं टिकता है।

IND vs SA T20 Series  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी भिड़ंत, जानिए अब तक किसका पलड़ा रहा है भारी 
 


shoaib akhtar-1-11111.PNG

बाबर आजम हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 मैच में धांसू प्रदर्शन करते हुए नजर आए और उन्होंने शानदार शतक भी जड़ा । इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम ने यह पारी खेली।66 गेंदों में 110 रन की  बेहतरीन पारी खेलने वाले बाबर आजम को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है।

IND vs SA  इस स्टार खिलाड़ी की लगी लॉटरी, चयनकर्ताओं ने अचानक दिया टीम इंडिया में मौका 

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को अपने संन्यास लेने कर लिए Shoaib Akhtar ने ठहराया जिम्मेदार, बताई बडी वजह

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, मुझे लगता है कि टारगेट चेज करने के लिए  टीम को सलाम।पीछा करते हुए एक समय पर विराट कोहली की महान विशेषता था, लेकिन बाबर ने इसे दोहराया और दिखाया है।

IND vs SA दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे Hardik Pandya, ये है वजह

PAK vs ENG  Baber Azam ---111111

साथ ही शोएब अख्तर ने कहा, बाबर  की  क्लास इस दुनिया में किसी और से कहीं बेहतर  है।उनकी एलिगेस और शॉट चयन सभी क्लास हैं और अगर उनका स्ट्राइक रेट 150-160 से ऊपर चला जाता है तो वह कुछ और हो जाते हैं और जब वह ऐसा करते हैं तो पाकिस्तान मैच जीत सकता है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ  बाबर  आजम और मोहम्मद रिजवान ने  बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार स्ट्राइक रेट  और रन रेट रखते हुए रन बनाए। शोएब अख्तर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों के प्रदर्शन से प्रभावित हुए हैं।

PAK vs ENG  Baber Azam ---11111111.PNG

Share this story