Samachar Nama
×

IND vs SA  इस स्टार खिलाड़ी की लगी लॉटरी, चयनकर्ताओं ने अचानक दिया टीम इंडिया में मौका 
 

IND vs SA इस स्टार खिलाड़ी की लगी लॉटरी, चयनकर्ताओं ने अचानक दिया टीम इंडिया में मौका

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम में अचानक एक घातक खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। भारतीय चयनकर्ताओं ने हार्दिक पांड्या की जगह एक 27 साल के ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया है ।

IIND vs SA दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे Hardik Pandya, ये है वजह
 

Shahbaz-Ahmed---1133331223333.PNG

स्टार खिलाड़ी को पहली दफा ही भारतीय टी 20 टीम में जगह दी गई है। बता दें कि टी 20 विश्व कप 2022 से पहले घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को  आराम देकर शाहबाज अहमद को जगह दी गई है। यह पहला मौका है जब शाहबाज अहमद को भारत की टी 20  टीम में शामिल किया गया है।

IND vs SA दीपक हुड्डा टी 20 सीरीज से बाहर, इस धाकड़ खिलाड़ी की टीम में होगी वापसी
 

Shahbaz-Ahmed---1133331223333.PNGShahbaz-Ahmed---1133331223333.PNGShahbaz-Ahmed---1133331223333.PNGShahbaz-Ahmed---1133331223333.PNG

इससे पहले जिम्बाब्वे दौरे पर वाशिंगटन सुंदर की जगह वह टीम में शामिल हुए थे।शाहबाज अहमद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके यहां तक पहुंचे हैं।शाहबाज अहमद ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया । यही वजह है कि इस खिलाड़ी की अब भारत की टी 20 टीम में एंट्री हो गई। आईपीएल के 15 वें सीजन के तहत आसीबी ने 16 मैचों में खेलते हुए 219 रन बनाए।

Team India के स्टार खिलाड़ी के साथ होटल रूम में हुई लूटपाट, कैश, कार्ड और ज्वेलरी उड़ा ले गए चोर
 

Shahbaz-Ahmed---1133331223333.PNG

शाहबाज अहमद ने 27.38 की औसत से ये रन बनाए और उनका  स्ट्राइक रेट 120.99 का रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज से पहले भारतीय टीम में कई और अहम बदलाव हुए हैं। शाहबाज अहमद  के पास अच्छा मौका होगा कि वह भारतीय टीम में रहते हुए खुद को साबित करें।ऐसे में दक्षिण अफ्रीका  के खिलाफ अगर  उन्हें प्लेइंग में मौका मिलता है तो उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।
Shahbaz-Ahmed---1133331223333.PNG

Share this story