Samachar Nama
×

Nathan Lyon ने डेल स्टोन को छोड़ा पीछे, Ashwin भी आए निशाने पर
 

nathan lyon test

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कंगारू टीम के स्टार स्पिनर नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में कमाल करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़कर एक खास सूची में जगह बना ली है।विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में दो विकेट लेते ही नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 9वें पायदान पर हैं ।

IND vs BAN चोट के चलते Umran malik के बाहर होने के बाद इस युवा खिलाड़ी की टीम इंडिया में हुई एंट्री
 

nathan lyon

नाथन लियोन के नाम अब  क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 440 विकेट हो गए हैं, अब उनके निशाने पर भारतीय स्पिनर आर अश्विन  हैं।विंडीज के खिलाफ पर्थ टेस्ट में नाथन लियोन ने जेसन होल्डर के विकेट के साथ स्टेन की बराबरी की । केमार रोच को आउट कर उन्होंने इस दिग्गज तेज गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया । बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 93 टेस्ट मैचों में 22.94 की औसत से 439 विकेट चटकाए थे।

 बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज से पहले Team India को तगड़ा झटका, घातक तेज गेंदबाज हुआ बाहर
 

nathan lyon testनाथन लियोन ने अब डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया। डेल स्टेन को पीछे छोड़ने के साथ ही नाथन लियोन के निशाने पर आर अश्विन का रिकॉर्ड  रहने वाला है।अश्विन  इस सूची में 442 विकेटों के साथ  8 वें पायदान पर हैं । आर अश्विन ने  86 मैचों में 24.13 के शानदार औसत के साथ यह विकेट चटकाए हैं ।

PCB चीफ रमीज राजा ने BCCI को फिर दी धमकी, कहा- पाकिस्तान के बाहर एशिया कप हुआ तो..
 

Virat Kohli के जाने बाद इस भारतीय बल्लेबाज को लेकर परेशान हैं Nathan leone, कही बड़ी बात

नाथन लियोन तीन विकेट लेते ही अश्विन को इस  सूची में पछाड़ सकते हैं।भारत इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगा।इस सीरीज का हिस्सा अश्विन भी होंगे।आर अश्विन अपने विकेटों की संख्या इन टेस्ट मैचों में बढ़ा सकते हैं।नाथन लियोन और अश्विन के बीच आगे -पीछे  रहने  की जंग चलने वाली है।
भारतीय बल्लेबाजों के आक्रमण पर उनसे एक कदम आगे रहने की उम्मीद : Lyon

Share this story