PCB चीफ रमीज राजा ने BCCI को फिर दी धमकी, कहा- पाकिस्तान के बाहर एशिया कप हुआ तो..
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई की ओर से पिछले कुछ दिनों में बयानबाजी हुई है। बीसीसीआई को पाकिस्तान में आकर एशिया कप खेलने की धमकी दी जा रही है । बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस मामले में पहले ही मत साफ कर दिया था कि भारत पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगा।इन सब बातों से पीसीबी के चीफ रमीज राजा बोखलाए हुए हैं, उन्होंने बीसीसीआई को फिर से धमकी दिए जाने का काम किया है।
शुक्रवार को यानि बीते दिन रमीज राजा ने पत्रकारों से बात करते हुए साफ किया अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में आकर एशिया कप नहीं खेलने आती है तो ना आए, इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला । रमीज राजा ने कहा, देखिए पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन क्यों नहीं हो सकता, ये तो हमारा अधिकार है।ऐसा लगता है कि आप कोई ऐसी चीज के बारे में बात कर रहे हैं जो हमें मिली नहीं है और हम उनको हासिल करने के लिए अपना जोर लगा रहे हैं।
IPL 2023 में 11 नहीं 12 खिलाड़ियों के साथ खेलेंगी टीमें, लागू होने वाला है ये अनोखा नियम
हमें तो एशिया कप की मेजबानी मिली हुई है। रमीज राजा ने यह भी कहा , अगर एशिया कप भारत से बाहर आयोजित कराया जाता है तो हो सकता है कि हम इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लें। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंध खराब हैं।
PAK VS ENG 1st Test दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान का स्कोर 181/0
इस वजह से बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है।भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान में सुरक्षा के कारण रहे हैं।भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों देशों के बीच आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स ही भिड़ंत देखने को मिलती है।
BREAKING: We can host Asia Cup if any team (like india) not come , Ramiz Raja on question if India not come to Pakistan pic.twitter.com/mNU8s2y0cO
— Abdul Ghaffar (@GhaffarDawnNews) December 2, 2022