श्रीलंकाई खिलाड़ी के लिए काल बने Mohammad Siraj, दूसरे मैच में भी बनाया शिकार,देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका दूसरे वनडे मैच के तहत कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं ।श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया है। मोहम्मद सिराज फिर अपनी स्विंग गेंदबाजी से प्रहार करते हुए नजर आए हैं। मोहम्मद सिराज एक बार फिर श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाज अविष्का फर्नोंडो के लिए काल साबित हुए।अविष्का फर्नांडो 17 गेंदों पर 20 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए।
Aus का बड़ा फैसला, AFG के खिलाफ खेलने से किया इनकार, जानिए आखिर क्या है वजह
सिराज दूसरे वनडे के तहत लय में दिखे, उन्होंने मैच की शुरुआत से ही घातक गेंदबाजी की । उन्होंने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर फर्नांडो की गिल्लियां बिखेर दी।इससे पहले पूरे ओवर के दौरान डेब्यूटेंट नुविंदु फर्नोंडो भी सिराज के जाल में फंसते हुए बाल- बाल बचे। सिराज की आखिरी गेंद पर बैटिंग के लिए अविष्का फर्नांडो को लगा कि गेंद टप्पा खाने के बाद बाहर की ओर जाएगी । अविष्का मोहम्मद सिराज की इन स्विंग को समझ ही नहीं पाए और ड्राइव लगाने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए।
Ab De Villiars को पीछे छोड़ देंगे Rohit Sharma, बस इतनों रनों की है दरकार
बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का वीडियो भी शेयर किया है। मोहम्मद सिराज इस सीरीज में श्रीलंका के अविष्का फर्नोंडो के लिए मुसीबत बने हैं। सीरीज के पहले वनडे मैच के तहत भी सिराज ने ही अविष्का फर्नोंडो को अपना शिकार बनाया था।
उस मैच में अविष्का फर्नोंडो 12 गेंदों का सामना करने के बाद 5 रन बना सके थे।मोहम्मद सिराज भारत के लिए लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं ।पहले वनडे मैच में ही उन्होंने दो विकेट चटकाए थे।अब दूसरे वनडे में भी वह कमाल करते हुए नजर आए हैं।
Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
Timber Strike, the @mdsirajofficial way 👌👌
Relive how he dismissed Avishka Fernando 🔽
Follow the match 👉 https://t.co/MY3Wc5253b#TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/ZmujAITsco
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023