Samachar Nama
×

Aus का बड़ा फैसला, AFG के खिलाफ खेलने से किया इनकार, जानिए आखिर क्या है वजह
 

AUS VS AFG-1-1-1-1-1-1-1-1-119999

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मार्च 2023 में वनडे सीरीज जो होनी थी, अब वह नहीं होगी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि  ऑस्ट्रेलिया ने क्यों अफगानिस्तान से क्रिकेट खेलने से इनकार दिया है। अफगानिस्तान ने तालिबानी सरकार के महिला विरोधी फरमान की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से इनकार दिया है।

"AUS VS AFG11111" "AUS VS AFG-1-1-1-1-1-1-1-1-11" "0---1-11-1-1"

ऑस्ट्रेलिया तालिबान के खिलाफ खड़ा हुआ है जिसने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों पर कई प्रकार की पाबंदी लगा रखी हैं।गौरतलब हो कि तालिबानी सरकार  ने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के यूनिवर्सिटी जाने और एनजीओ में काम करने पर बैन लगा दिया है । तालिबान ने अफगानिस्तान में महिलाओं के खेल में हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा रखी है ।

"AUS VS AFG11111" "AUS VS AFG-1-1-1-1-1-1-1-1-11" "0---1-11-1-1"

यही नहीं तालिबानी सरकार ने महिलाओं के शिक्षा और रोजगार , पार्क और जिम के लिए घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई हुई है।कंगारू टीम फरवरी के महीने में भारत दौर  पर  आएगी, जहां उसे पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।वहीं इसके बाद भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

"AUS VS AFG11111" "AUS VS AFG-1-1-1-1-1-1-1-1-11" "0---1-11-1-1"

भारत दौरे के बाद ही ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना था, ये सीरीज यूएई  में होने वाली थी। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया कि , क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, पूरी दुनिया में महिलाओं और पुरुषों को आगे बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि बोर्ड अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के साथ भी बातचीत कर रहा है ताकि उनके देश में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति बेहतर हो सके।
IND vs AUS: भारत का किला फतह करने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे कंगारू, दूसरे T20 में ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI

Share this story