Samachar Nama
×

MI vs KKR Dream11 Team आज के मैच के लिए इन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाना रहेगा सही

MI vs KKR

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में    56 वें मैच के तहत आज अंक  तालिका में  9वें स्थान पर मौजूद  केकेआर का सामना  प्वाइंट्स टेबल में दसवें नंबर की टीम मुंबई इंडियंस से होने वाला है।दोनों टीमों के लिए  यह मैच  काफी अहम रहने वाला है। मौजूदा सीजन के तहत  केकेआर का प्रदर्शन मुलाजुला रहा है । वहीं मुंबई इंडियंस भी बुरी तरह    फ्लॉप प्रदर्शन करती हुई नजर आई है।

IPL 2022 MI vs KKR कोलकाता का खेल खराब कर सकती है मुंबई, जानिए कब -कहां और कैसे देखें मैच LIVE
 


IPL 2022: ‘कहीं बरसे खुशी के बादल तो कहीं छाई मायुसी, खुशी से झूम उठीं MI की जीतपर रितिका, तो नताशा के चेहरे का उड़ा रंग, देखें VIDEO

मुंबई इंडियंस की टीम को जहां      10 में से  8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है , वहीं केकेआर को 11 मैचों में से  7 में हार का सामना करना पड़ा है।वैसे तो केकेआर के लिए भी यहां से प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी लगभग खत्म हो चुकी हैं, लेकिन  फिर भी टीम चौथे स्थान पर  पहुंचने के लिए  संघर्ष कर सकती है।मुंबई इंडियंस  और कोलकाता नाइटराइडर्स  दोनों ही   दमदार  टीमें  हैं,

IPL 2022 CSK की जीत के हीरो रहे इस धाकड़ खिलाड़ी ने किया खुलासा, आखिर कैसे खेली तूफानी पारी 

IPL 2022 GT vs MI: ‘अब हमको चाहिए फुल इज्जत’ सोशल मीडिया पर हो रही गुजरात के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद मुंबई इंडियंस की तारीफ

ऐसे में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ सकती है , कुछ कहा नहीं जा सकता है। वैसे हम यहां मुंबई  इंडियंस और  कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच को लेकर  सर्वश्रेष्ठ ड्रीम 11 या  फैंटेसी इलेवन को लेकर सुझाव दे रहे हैं। दोनों टीमों के पास धाकड़ खिलाडी़ हैं जिन्हें  आप ड्रीम इलेवन में टीम में चुन सकते हैं ।

IPL 2022 में फाइनल में पहुंच सकती है RCB, बन रहा है ये संयोग

आज के मैच के लिए   अपनी टीम की कप्तान धाकड़   खिलाड़ी    आंद्रे रसेल  को बना सकते हैं ।रसेल विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं, वहीं   गेंदबाजी में  भी वह कमाल कर देते  हैं। उपकप्तान    श्रेयस अय्यरको बना  सकते हैं। श्रेयस  अय्यर  अपनी टीम को  जीत  दिलाने के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं।इसके अलावा  बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक  वर्मा को शामिल कर सकते हैं । ऑलराउंडरों में    सुनील नरेन को रखा जा सकता है ।वहीं गेंदबाजों में टिम साऊदी , मुरुगन  अश्विन और  जसप्रीत बुमराह को रखा जा  सकता है।

IPL 2022 RR vs KKR: ‘ये अंपायर बेइमान है..’ सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद अंपायर की क्लास


MI vs KKR Dream11 Team: ईशान किशन, श्रेयस अय्यर (VC), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश राणा, आंद्रे रसेल (C), सुनील नरेन, टिम साउथी, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ।

कोलकाता नाइट राइडर्स: बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, अनुकुल रॉय, टिम साउथी, हर्षित राणा, शिवम मावी।

Share this story