Samachar Nama
×

T20 Blast 2022  में Luke Wright ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा

T20 Blast 2022 Luke Wright

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।।। टी 20 ब्लॉस्ट 2022 में कई बल्लेबाजों का जलवा   देखने को मिल   रहा है ।   स्टार बल्लेबाज ल्यूक राइट ने  शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ा कारनामा किया है।  37 साल के  बल्लेबाज ल्यूक राइट  टी 20 ब्लॉस्ट में   पांच हजार  रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Sanju Samson के लिए वरदान साबित हो सकता है आयरलैंड दौरा, T20 WC का टिकट लेना का है मौका
 

ल्यूक ने यह उपलब्धि     ससेक्स  ग्रुप मैच में  ग्लोमोर्गनन के खिलाफ कार्डिफ गार्डन्स  पर हासिल की । पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के साथ ओपनिंग करने वाले राइट ने 35गेंदों में  8 चौके और  46 रन बनाए।ल्यूक राइट को दूसरे छोर से ज्यादा समर्थन नहीं मिला   और पूरी टीम 8 विकेट पर 149 का स्कोर बना सकी।

Team India के लिए आई खुशखबरी, तेजी से फिट होने में जुटा ये स्टार बल्लेबाज
 

 बता दें कि ग्लोमोर्गन ने   19ओवर में 6 विकेट  खोकर लक्ष्य  हासिल किया। ल्यूक राइट     पांच हजार रन   पूरे करने से  20 रन  दूर थे । ऐसे में इस  आंकड़ें  को पार करने के लिए      ल्यूक को ज्यादा मुश्किलात नहीं आई। ल्‍यूक राइट  के   अब  तक 180  मैचों में  5056 रन हो गए हैं।

T20 WC 2022 टीम में Dinesh Karthik  होंगे या नहीं, हेड कोच Rahul Dravid ने बताया
 अनुभवी बल्लेबाज ने 32.84 की औसत और 148.47 के स्‍ट्राइक रेट से यह रन बनाए।इनमें उन्होंने 4 शतक  और 30अर्धशतक जड़े हैं।बता दें कि  मौजूदा टी 20 ब्लॉस्ट में ल्यूक राउट ने काफी प्रभावित किया है । उनका प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा है । ल्यूक राइट ने अपने खेले  8 मैचों में 19.75 की औसत और 129.50 के स्‍ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं।ल्यूक राइट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत  इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 50 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्‍होंने 79 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी लिए हैं।
111

Share this story