Sanju Samson के लिए वरदान साबित हो सकता है आयरलैंड दौरा, T20 WC का टिकट लेना का है मौका

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की हाल ही में बड़ी लॉटरी लगी है ।उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आयरलैंड दौरे के लिए दो टी 20 मैचों के लिए संजू सैमसन को चुना गया है। टी 20 सीरीज के शुरु होने से पहले संजू सैमसन त्रिवेंद्रम में नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
Team India के लिए आई खुशखबरी, तेजी से फिट होने में जुटा ये स्टार बल्लेबाज
वह तीन घंटें रोज अभ्यास कर रहे हैं और इससे अनुमान लगा सकते हैं कि वह कैसी तैयारी में जुटे हुए हैं। आयरलैंड दौरा ही संजू सैमसन के लिए टी 20 विश्व कप से पहले चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का आखिरी मौका होगा। शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि संजू सैमसन गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
T20 WC 2022 टीम में Dinesh Karthik होंगे या नहीं, हेड कोच Rahul Dravid ने बताया
संजू सैमसन अच्छी तरह से जानते हैं कि आयरलैंड दौरे उनके लिए वरदान साबित हो सकता है । आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में अगर संजू सैमसन बड़ा स्कोर बनाने मे सफल रहते हैं तो वह टी 20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।
India Tour Of England कोविड पॉजिटिव निकले Ashwin, क्या टेस्ट मैच खेल पाएंगे
टी 20 विश्व कप टीम में चयन के लिए संजू सैमसन की प्रतिस्पर्धा सिर्फ ऋषभ पंत से ही नहीं बल्कि ईशान किशन भी है ।यही नहीं इस दौड़ में दिनेश कार्तिक भी अब शामिल हो गए हैं।टी 20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम अब तक फाइनल नहीं हुई है । कई नामों पर चर्चा चल रही है। संजू सैमसन समेत कई ऐसे नए नाम हैं जो इससाल टी 20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदार हो सकते हैं।
Sanju Samson preparations ahead of Ireland T20I series#INDvIRE #IREvIND pic.twitter.com/uXJjPBvKPm
— Cricket Mirror (@Cricket_Mirror_) June 20, 2022