Samachar Nama
×

KL Rahul के बल्लेबाजी क्रम को  लेकर दिग्गज Ajit Agarkar ने दिया बड़ा बयान

IND VS WI में वापस आये कप्तान Rohit Sharma के आते ही बढ़ी KL Rahul की परेशानी, Rohit करना चाहते हैं ये बड़ा बदलाव

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पूर्व तेज गेंदबाज  अजीत अगरकर ने केएल  राहुल की  बल्लेबाजी क्रम  पर बड़ा बयान दिया है ।  पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि  टीम को यह तय करने की जरूरत है कि   उपकप्तान  केएल राहुल टीम के लिए ओपनिंग करेंगे या आगामी वनडे सीरीज में मध्यक्रम  के बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज  के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज  6 फरवरी  से शुरु होने जा रही है।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में उतरेगा ये एकमात्र अमेरिकी खिलाड़ी, लग सकती है बड़ी बोली

KL Rahul ने लिखा- मुश्किल सफर आपको और बड़ा बनाने में मदद करता है, शेयर की फोटो

 बता दें कि  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  केएल राहुल शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आए थे, लेकिन  रोहित  शर्मा की वापसी हो गई है ।इस बात की पूरी संभावना है कि   रोहित शर्मा और शिखर धवन  की जोड़ी ही टीम इंडिया के लिए  ओपनिंग करेगी।

IPL 2022 धोनी का है चहेता, अब 38 साल के इस खिलाड़ी की मेगा ऑक्शन से लगेगी बड़ी लॉटरी

IND vs SA के दूसरे ODI में दोनों Teams ने बनाये कई बड़े रिकार्ड्स, KL Rahul के नाम दर्ज हुआ बड़ा शर्मनाक रिकार्ड

 ऐसे में सीमित प्रारूप के उपकप्तान केएल  राहुल को  मध्यक्रम में खेलना पड़ेगा। अजीत अगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो  गेम प्लान में  बात करते हुए कहा , मुझे  लगता है कि  उन्हें सबसे पहले यह तय  करने की  जरूरत है कि वह एक सलामी बल्लेबाज है  या मध्य क्रम का बल्लेबाज है क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका में कप्तान    थे

 IND Vs WI इस गेंदबाज का करियर बर्बाद करने पर तुले चयनकर्ता, नहीं दे रहे मौके 

IND vs SA KL Rahul  odi11

और उन्होंने ओपनिंग की, जो मेरे लिए थोड़ा निराशाजनक था क्योंकि वह नंबर 4 या 5 पर काफी  सफल रहे हैं और यही वह  भूमिका है जिसे वह देख रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि  ऐसा नहीं होने जा रहा है   तो फिर  आपको अपने निर्णय पर टिके रहना होगा यदि आप  एक सलामी बल्लेबाज बनने जा रहे हैं तो आप वनडे सीरीज में रोहित के साथ पारी का  शुरुआत भी कर सकते हैं । अजीत अगरकर का कहना रहा कि टीम इंडिया के पास आजमाने के काफी विकल्प हैं।

KL Rahul

Share this story